.

.

.

.
.

आजमगढ: दो दिन में 15 और कोरोना पाजिटिव मरीज मिले


जिले में अब 25 हो गई सक्रिय मरीजों की संख्या

आजमगढ़: सीएमओ डा. इंद्र नारायण तिवारी ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन की अधिकांश लोग अनदेखी कर रहे हैं। नतीजतन एक बार फिर से कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे ही सही, लेकिन पांव पसारना शुरू कर दिया है। कहा कि दो दिन में 15 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आना अच्छा संकेत नहीं है। जानकारी दी कि जिले में अब तक कुल 19733 संक्रमित मिल चुके हैं, जिसमें 19498 मरीज स्वस्थ्य हो गए। वहीं 235 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 25 हो गई है। सीएमओ ने जनता से अपील की है कि कोरोना के प्रसार को थामने के लिए जरूरी है कि बचाव के आदर्श नियम को सभी लोग अपनाएं। सबसे महत्वपूर्ण शारीरिक दूरी का पालन करना और मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलना है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment