.

.
.

आजमगढ़: सड़क हादसे में को-आपरेटिव सचिव समेत दो की मौत


मद्धूपुर और रामगढ़ पुल के पास बीती रात हुए सड़क हादसे

आजमगढ़: मद्धूपुर और रामगढ़पुल के पास बुधवार की रात सड़क हादसे में को-आपरेटिव सचिव समेत दो लोगों की मौत हो गई। मऊ जिले के इटौरा चौबेपुर (मोहम्मदाबाद गोहना) निवासी संजय सिंह मंझारी स्थित को-आपरेटिव के सचिव पद पर कार्यरत थे। 10 वर्षों से शहर से सटे लक्षिरामपुर में निजी मकान बनवाकर रहते थे। प्रतिदिन की तरह शाम सात बजे ड्यूटी से बाइक से घर आ रहे थे कि मद्धूपुर के पास अचानक सड़क पर नीलगाय आने से टकराकर घायल हो गए। कंधरापुर पुलिस उन्हें जिला अस्पताल ले आई, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उधर, बिलरियागंज के बिजयापार गांव निवासी कुंदन सिंह बिजली मरम्मत का काम करके परिवार की जीविका चलाते थे। बुधवार की रात बगल के गांव में बिजली बनाने के लिए गए थे। वहां से देर रात 10 बजे बाइक से घर लौट रहे थे कि रामगढ़ पुल के पास पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें गिरकर घायल हो गए। राहगीरों की नजर पड़ी तो एंबुलेंस से जीयनपुर सीएचसी ले गए, जहां डाक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में मौत हो गई।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment