.

.

.

.
.

आजमगढ़: भगवा साड़ी पहन पर्चियां दे रहीं थी बीएलओ...


15 अगस्त व 26 जनवरी की यूनिफॉर्म पहनी थी, एसडीएम ने ड्रेस चेंज करने के निर्देश दिए

आजमगढ़ : शहर के डीएवी कालेज बूथ परिसर में भगवा साड़ी पहनकर बीएलओ(बूथ लेवल अफसर) पर्ची दे रही थीं। एक-दो नहीं बीएलओ की संख्या करीब आधा दर्जन थी। यह देख वहां मौजूद वोटरों में चर्चा शुरू हुई तो अधिकारी अलर्ट हो गए। हालांकि आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के सवाल पर बीएलओ सफाई दी कि उनका किसी भी पार्टी से कोई लेना देना नहीं हैं।
बीएलओ ने बताया कि यह साड़ी उन्होंने 15 अगस्त व 26 जनवरी के लिए रखी थी, लेकिन गलती से हम लोगों ने यह ड्रेस एक साथ पहन लिया है। हमारी दो साथी ड्रेस को चेंज करने के लिए गईं हैं, जो कुछ ही समय आ जाएंगी। उसके बाद हम लोग भी इस ड्रेस को बदल देंगे। हम अपनी गलती के लिए माफी मांगते हैं। क्योंकि हमारा किसी भी पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। एसडीएम सदर जलराजन चौधरी ने कहा कि आज के दिन इस तरह का ड्रेस पहनना उचित नहीं हैं। बीएलओ को निर्देश दिया है कि तत्काल कपड़े चेंज कर ड्यूटी करें जिससे चुनाव में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो सके।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment