.

.

.

.
.

आजमगढ़: डॉ० सोनी पांडेय के तीसरे कहानी संग्रह "मोहपाश" का विमोचन हुआ



जनवादी लेखक संघ ने छात्राओं के हाथों विमोचन कराया

आजमगढ़: 5 जून 2022 को जनवादी लेखक संघ द्वारा सुप्रसिद्ध लेखिका डॉक्टर सोनी पांडेय के तीसरे कहानी संग्रह "मोहपाश" का विमोचन किया गया । यह बलमा जी का स्टूडियो, तीन लहरें के बाद तीसरा कहानी संग्रह है। साज फाउंडेशन सिधारी कार्यालय पर आयोजित इस कार्यक्रम में संगठन के सदस्यों के साथ जनपद के तमाम गणमान्य लोग एवम छात्रों ने भाग लिया। पुस्तक का विमोचन छात्राओं के हाथों किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ कक्षा सात की छात्रा वानिश्री द्वारा 'बस्ता ' कहानी के भावपूर्ण पाठ से किया गया। स्नातक की छात्रा श्रेया राय के 'भात ' कहानी पाठ ने सभी की आंखें नम कर दी। जलवायु पत्रिका के संपादक अजय गौतम जी ने इस संग्रह की कहानी शैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस संग्रह की प्रत्येक कहानी अंत तक पाठक को बांधे रहती है। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र मेंअपनी सशक्त भूमिका निभा रही हैं। वरिष्ठ कवि आरसी चौहान ने कहा कि यह एक बेहतरीन कहानी संग्रह है, अगले संस्करण की वर्तनी परिशुद्ध होगी । बीएचयू के छात्र शिवम् ने कहा कि कहानी की शैली देशज और पात्रों के नाम हमारे आस पास के होने के नाते पूरी कहानी हमारे आस पास ही घटती हुई लगती है। जलेस आजमगढ़ के अध्यक्ष अरूण मौर्य ने कहा कि श्रीमती सोनी पांडेय संगठन की सचिव होने के कारण यह हमारे लिए बहुत ही गर्व का विषय है। साज फाउंडेशन की डॉ संतोष सिंह ने कहा कि हमारे लिए बेहद खास दिन है। इस तरह के साहित्यिक आयोजनो के लिए हमारी संस्था हमेशा तैयार रहती है।
इस कार्यक्रम में कंचन मौर्य, प्रतिभा श्रीवास्तव, राजेश अनंत, सत्यम, प्रिया आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment