आजमगढ़: फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अम्बारी स्थित दीदारगंज रोड़ स्टेशन के समीप शनिवार की सुबह 40 वर्षीया महिला ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पवई थाना क्षेत्र के फत्तेपुर शेरअली गांव निवासी 40 वर्षीया गुड्डी पत्नी अमेरिका दीदारगंज स्टेशन के पास सुबह करीब साढ़े दस बजे पहुंची। स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला हमसफर एक्सप्रेस डाउन के पहुंचते ही ट्रेन के आगे कूद गई। मौके पर ही ट्रेन से कट कर महिला की मौत हो गई। महिला के परिजनों ने बताया कि गुड्डी की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। वह शनिवार की भोर में घर से निकल गई थी। परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे। ट्रेन से अज्ञात महिला के कटने की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच कर पहचान की। महिला का शव देखते ही परिजन रोने लगे। महिला को चार बच्चे है। घटना के बाद से परिवार के लोग रो रोकर बेहाल हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment