ऊचेगांव-छतवारा मार्ग पर कियारा गांव के समीप हुआ हादसा
आजमगढ़: ऊचेगांव-छतवारा मार्ग पर कियारा गांव के समीप शुक्रवार की रात बाइक से घर लौट रहे युवक की पिकअप की टक्कर से मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई घायल हो गया। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने पिकअप सहित चालक को पकड़कर सिधारी पुलिस के हवाले कर दिया। सहबाजपुर गांव निवासी नीरज राजभर इस वर्ष इंटर की परिक्षा पास किए थे। शुक्रवार को दिन में अपने चचेरे भाई गोलू राजभर के साथ बाइक से मुबारकपुर के गुलउर गांव में अपने जीजा सरवन से मिलने के लिए गए थे। रात लगभग आठ बजे दोनों बाइक से घर लौट रहे थे कि कियारा गांव के समीप सामने से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी, जिसमें दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों के साथ पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां आपातकालीन कक्ष में तैनात डाक्टर राघवेंद्र सिंह ने नीरज को मृत घोषित कर दिया। मृतक तीन भाई और दो बहनों में तीसरे नंबर पर थे।
Blogger Comment
Facebook Comment