.

.

.

.
.

आजमगढ: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,दहेज हत्या का आरोप


पिता की तहरीर पर सिधारी थाने में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

आजमगढ़: सिधारी क्षेत्र के परमेश्वरपुर गांव में गुरुवार की सुबह विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसके बाद ससुराल पक्ष के लोग अतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे कि मायके पक्ष के लोगों की सूचना पर पहुंची सिधारी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मार्चरी हाउस पहुंचे मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। चकमेउवां (रानी की सराय) गांव निवासी हरिश्चंद ने अपनी पुत्री संयोगिता की शादी 2018 में सिधारी के परमेश्वरपुर गांव निवासी शोभनाथ चौहान के पुत्र रामदयाल से की थी। मार्चरी हाउस पहुंचे मृतका के पिता ने बताया कि शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा, लेकिन उसके कुछ दिन बाद उसके सास, ससुर, देवर व घर के अन्य सदस्य दहेज के लिए तरह-तरह से प्रताड़ित करते थे। वह फोन के माध्यम से हम सभी को अवगत कराती रहती थी। बुधवार की रात ससुराल के लोगों ने फोन पर सूचना दी कि संयोगिता की तबियत बहुत खराब है, जल्दी चले आइए। हमने सोचा कि गुरुवार की सुबह चलकर देखेंगे। सुबह होते ही परमेश्वरपुर गांव के एक व्यक्ति ने फोन पर सूचना दी कि संयोगिता की मौत हो गई है। उसके घर पहुंचे तो देखा कि उसके अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है। घटना के बारे में पूछा तो ससुराल के लोगों ने बताया कि रात में रस्सी के सहारे कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या का कारण लोग नहीं बता पाए, तो हमने पुलिस को सूचना दे दी। सिधारी थानाध्यक्ष स्वतंत्र सिंह ने बताया कि मृतका के पिता हरिश्चंद की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment