सगड़ी व मेंहनगर क्षेत्र में विद्युत विभाग ने अभियान चलाया
सगड़ी के देवापार,बड़ेगांव में 58 कनेक्शन काटे गए,11 पर एफआईआर
आजमगढ़: बकाया बिल वसूली और चोरी से बिजली का उपभोग करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए गुरुवार को सगड़ी व मेंहनगर तहसील क्षेत्र में विद्युत विभाग ने प्रर्वतन दल के साथ संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान 131 बड़े बकाएदारों का कनेक्शन विच्छेदित कर दिया गया। जबकि चोरी से उपभोग कर रहे 11 लोगों के खिलाफ विभागीय थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई। सगड़ी के देवापार और बड़ेगांव में 58 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। 11 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई। नौ लाख रुपये की वसूली की गई। कटिया हटाओ कटिया जलाओ अभियान के तहत मेंहनगर की ग्राम पंचायत गहुनी में 15 बड़े बकाएदारों का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment