.

.
.

आजमगढ़: 26 अपराधियों की एसपी ने खुलवाई हिस्ट्रीशीट, निगरानी के दिए निर्देश


आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, गोकशी, गो तस्करी, शराब तस्करी, रंगदारी, नगबजनी, बलात्कार में संलिप्त रहें 26 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खुलवा दी है। इन हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की एसपी ने निगरानी के निर्देश दिए हैं।
जिन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी है उनमें शारिक अली उर्फ मोनू पुत्र मुबारक अली मुहल्ला कटरा थाना मुबारकपुर (बलात्कार), झिनक उर्फ झिनकू यादव पुत्र लालता यादव उर्फ पब्बर यादव ग्राम धरमपुर थाना जहानागंज (शराब तस्कर), हरिकेश यादव पुत्र फुलचन्द यादव ग्राम मोहासील उर्फ महुआसीन थाना जहानागंज (हत्या), धर्मेन्द्र यादव पुत्र अवधू यादव ग्राम मुस्तफाबाद थाना जहानागंज (हत्या), महताब आलम पुत्र समीम ग्राम बरहतीर जगदीशपुर थाना जहानागंज (नकबजनी), तारिक आजमी पुत्र अल्ताफ अहमद ग्राम चकिया हुसेनाबाद थाना निजामाबाद (हत्या का प्रयास), राजेन्द्र यादव पुत्र राम सूरत यादव ग्राम शेखमोली करतारपुर थाना जीयनपुर (हत्या), राजू उर्फ सदरे आलम पुत्र कलेक्टर उर्फ नियाज ग्राम खालिसपुर थाना जीयनपुर (गो तस्कर), लालू यादव उर्फ गोलू यादव पुत्र सूर्यबली यादव ग्राम कपारगढ़ थाना जीयनपुर (हत्या), शामिल हैं।
इसी क्रम में अवनीश राय पुत्र अशोक राय ग्राम सरायपल्टू थाना गम्भीरपुर (रंगदारी), योगेन्द्र पासी उर्फ किन्नू पुत्र साधू ग्राम पूरावालनरायन थाना रौनापार (लूट), धर्मेन्द्र यादव पुत्र लहक यादव ग्राम शाहडीह थाना रौनापार (रंगदारी), राम सिगार यादव पुत्र कोमल यादव ग्राम देवाराखास राजा थाना रौनापार (हत्या का प्रयास), सुनील यादव उर्फ डबलू यादव पुत्र तिलकधारी यादव ग्राम हाजीपुर थाना फूलपुर (लूट), मोहम्मद तालिम उर्फ तालिब उर्फ छोटू ग्राम पीखपुर थाना अहरौला (गो तस्कर), मोहम्मद नईम पुत्र मोहम्मद सईद ग्राम रुपाईपुर थाना अहरौला (शराब तस्कर), मोहम्मद नदीम पुत्र मोहम्मद सईद ग्राम रुपाईपुर थाना अहरौला (शराब तस्कर), अभिषेक पाठक उर्फ चंचल पुत्र राजेन्द्र पाठक ग्राम देवरिया थाना कप्तानगंज (बलात्कार), अदनान पुत्र स्व. उस्मान ग्राम लखमपुर थाना पवई (गोकशी), प्रमोद यादव पुत्र हरिनाथ यादव ग्राम शेरजहाँपुर थाना पवई (शराब तस्कर), विवेक सिंह पुत्र स्व. राज नरायन सिंह ग्राम गंजोर थाना मेंहनगर (लूट), अमर सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह ग्राम रामपुर बढ़ौना थाना मेंहनगर (लूट) के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।
इसी प्रकार उनमें मक्खन पुत्र इरशाद ग्राम उसरी खुर्रमपुर थाना बरदह (लूट), शिवलाल मौर्य पुत्र स्व. बासूलाल मौर्य ग्राम जमुवां थाना तरवां (शराब तस्कर), लालू मौर्य उर्फ बृजभान मौर्य पुत्र शिवलाल मौर्य ग्राम जुमवां थाना तरवां (शराब तस्कर), कमलेश यादव पुत्र रामसकल यादव ग्राम पल्हनी थाना सिधारी (हत्या का प्रयास) शामिल हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment