.

.

.

.
.

आजमगढ़: जिले का पहला 24x7 सक्रिय ' हाफ लेमन रेडियो’ जनता को समर्पित हुआ



दोपहर के 12 बजते ही राष्ट्रगान के साथ 90.4 मेगाहर्ट्ज पर एफएम रेडियो सक्रिय हुआ

सरकार द्वारा प्रद्दत जनसुविधाओं को आमजन तक पंहुचना है ध्येय - डा० पीयूष सिंह यादव

आजमगढ़ : ‘हाफ लेमन रेडियाे’ गुरुवार की दोपहर 12 बजे राष्ट्रगान की धुन के साथ आन एयर हो गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम होने के कारण शहर में हजारों लोगों पहले राष्ट्रगान फिर गणेश वंदना सुन आनंदित हुए। अधिकांश लोग पहले से ही अपने सिस्टम को 90.4 मेगाहर्ट्ज को ट्यून किए थे। शहर से सटे गाँव हथिया में भारतेंदु ह्यूमन केयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी ने हाफ़ लेवल रेडियो की शुरुआत की है । जिसका उद्घाटन प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉक्टर अनूप कुमार सिंह यादव के पिता भरत लाल यादव ने  पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा कांग्रेस नेता राम अवध यादव, डॉ अनूप सिंह यादव डॉक्टर पीयूष सिंह यादव रवि सिंह, ओमप्रकाश अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति में किया। तरक़्क़ी की ओर बढ़े जनपद के इस बड़े क़दम का सभी ने तहेदिल से स्वागत किया है। शहर के प्रतिष्ठित लाइफ लाइन संस्था निदेशक एवं ‘हाफ लेमन रेडियाे’ के प्रबंधक डा. पीयूष सिंह यादव ने बताया कि हमारा रेडिया जनपद को नई पहचान देगा। इसके जरिए पूरे समय सभी जनउपयोगी सरकारी योजनाओं संग सामाजिक कार्यों,आपदा व राहत कार्यों से संबंधी ज्ञानवर्धक जानकारी दी जाएंगी। हमारा फोकस सरकारी योजनाओं और प्रशासन के निर्देशों को जनता तक पहुंचाना ही होगा। हमारी टीम योजनाओं का अध्ययन करेगी फिर जानकारी लोगों तक पहुंचाई जाएगी। इस अवसर पर वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डा० अनूप सिंह ने आशा व्यक्त किया की हर स्थिति में प्रशासन और नागरिकों के बीच संवाद सेतु बनेगा यह रेडियो स्टेशन । उद्घाटन के अवसर पर राष्ट्रगान का धुन आठ साल की मेधावी बिटिया प्रियाना ने बजाया। वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डा. अनूप सिंह यादव, पूर्व मंत्री रामआश्रय विश्वकर्मा, राधे मोहन गाेयल, डा. सुधीर सिंह, मनोज यादव समेत दर्जनों सभ्रांत लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment