.

.
.

आजमगढ़: कुंटू सिंह के खास प्रदीप सिंह कबूतरा की 17,41,500 की संपत्ति कुर्क


भाइयों के नाम के दो चार पहिया वाहन और एक बाइक कुर्क हुई

आजमगढ़ : प्रदेश स्तर के माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह गैंग के सहयोगी प्रदीप सिंह की अपराध से अर्जित 17,41,500 रुपये की चल संपत्ति पुलिस ने कुर्क कर लिया। पुलिस के अनुसार प्रदीप सिंह लगभग 15 वर्ष पूर्व सामान्य आर्थिक क्षमता का व्यक्ति था लेकिन अल्पावधि में ही अपराध जगत से अर्जित संपत्ति छिपाने के उद्देश्य से अपने भाई मनोज सिंह के नाम से एक स्कार्पियो, दूसरे भाई अखिलेश सिंह के नाम से एक स्कार्पियो व किशनपुर निवासी अपने रिश्तेदार अमनकांत सिंह के नाम से मोटरसाइकिल पैशन प्रो क्रय किया था। सभी वाहनों की कीमत 17,41,500 रुपये है। प्रदीप सिंह आपराधिक मानसिकता का व्यक्ति और प्रदेश स्तर के माफिया कुंटू का सहयोगी व थाना तरवां का हिस्ट्रीशीटर है। उसके ऊपर वर्ष 2005 से वर्ष 2021 तक कुल 19 मुकदमे जनपद के विभिन्न थानों व लखनऊ के गोमतीनगर में पंजीकृत हैं। हत्या, चोरी, धोखाधड़ी व अवैध शराब के निर्माण व बिक्री से संबंधित गंभीर आरोप हैं। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के आदेश पर तहसीलदार मेंहनगर एवं थानाध्यक्ष तरवां ने सोमवार को तीनों वाहनों को कुर्क कर लिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment