.

.

.

.
.

आजमगढ़: एक वृक्ष 100 पुत्र के समान होता है,जीवन में 5 पौधे अवश्य लगाएं - सर्वेश जी


भंवरनाथ मंदिर में संगीतमय श्रीराम कथा के तीसरे दिन शिव विवाह की झांकी प्रस्तुत की गई

आजमगढ़: एक वृक्ष सौ पुत्र के समान होते हैं। इसलिए हम सभी को चाहिए कि अपने जीवन में 5 पौधे अवश्य लगाएं, जो हम सभी के लिए लाभकारी सिद्ध हो। हम सभी को यह अवश्य ज्ञात हो की वृक्ष है तो हम हैं। करोना काल में ईश्वर ने यह बातें हम सभी को भलीभांति समझा दी है और जो ना समझ पाया हो उससे बड़ा इस धरती पर कोई मूर्ख नहीं। बाबा भंवरनाथ जी मंदिर में चल रही संगीतमय श्रीराम कथा के तीसरे दिन संत सर्वेश जी महाराज ने कहा कि कथा तो सभी जानते हैं लेकिन श्रीराम कथा आपके जीवन में क्या संदेश देती है यह महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जब भी अपनी पुत्री का विवाह करें तो घर-वर की भली भांति जानकारी अवश्य कर ले कि मेरी पुत्री विवाह के उपरांत वहां सुखी रहेगी कि नहीं। आजकल मनुष्य विकास की चकाचौंध में यह बातें भूल गया है। कथा पंडाल में शिव विवाह के अवसर पर महादेव व माता पार्वती की सुंदर झांकी बच्चों ने प्रस्तुत की जिसे देख भक्तगण मंत्रमुग्ध हो गए । इस अवसर पर डीपीआरओ दुबे जी ने सोहर गाकर सभि भक्तों को शिव कर दिया और महिलाओं को झूमने व नित्य पर विवश कर दिया।उन्होंने कथा पंडाल में बैठे सभी लोगों से मेरा अनुरोध है कि दहेज मुक्त विवाह करके हिंदू समाज एक मिसाल प्रस्तुत करें । आज दहेज रूपी दानव हमारे हिंदू समाज को खोखला करता जा रहा है। पुत्री के विवाह पर हमें श्रीमद् भागवत गीता, रामचरितमानस व एक तुलसी का पौधा अवश्य भेंट करना चाहिए, ताकि पुत्री ससुराल जाकर गीता, मानस का पाठ करें और प्रतिदिन तुलसी जी की पूजा अवश्य करें।हम यहां बैठी सभी माताओं से भी अनुरोध करेंगे की विवाह उपरांत जब बेटी विदा हो तो अपनी पुत्री को इतनी शिक्षा अवश्य दें कि ससुराल जाने के बाद वह क्या करें और क्या न करें यह अवश्य बतलाए क्योंकि बेटी के जीवन को सुखमय बनाने में माता का महत्वपूर्ण योगदान होता है। कथा के विराम से पूर्व उन्होंने आजमगढ़ की जनता द्वारा चुने गए नए सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ को बधाई दी और पूर्व सांसद रमाकांत यादव को दो टूक कह भी डाला कि अगर अपनी बात पर वह कायम है तो राजनीति से सन्यास ले ले। कथा में मुख्य रूप से इंदल उपाध्याय, राकेश जी, सुभाष यादव, रामप्रीत मिश्र, विजय लक्ष्मी शुक्ला, गुड्डू, केशव शास्त्री, पप्पू मिश्र, दिनेश लाल जी, सुरेश, पुष्कर मिश्र आदि सहित संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment