गंभीरपुर पुलिस ने एक पिकअप, तमंचा व चार चाकू, चोरी की एक भैंस बरामद किया
आजमगढ़: गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बाजार के पास शुक्रवार की रात पुलिस से हुई भुठभेड़ में पुलिस ने घेरा बंदी कर पांच पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि इनके अन्य साथी चकमा देकर फरार हो गए। गिरफ्तार पशु तस्करों के पास से एक पिकअप, तमंचा व चार चाकू, चोरी की एक भैंस बरामद हुई। चौकी प्रभारी गोसाई की बाजार नागेश चौधरी शुक्रवार को रात को गोमाडीह गांव के पास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पशु तस्करों की गाड़ी उधर से गुजरी। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो पशु तस्कर फायर करते हुए भाग निकले। ऐसे में चौकी प्रभारी ने थाने को सूचना देते हुए पशु तस्करों का पीछा शुरू किया। मोहम्मदपुर बाजार के पास थाने की पुलिस आगे से घेराबंदी करते हुए सड़क पर ट्रकों को खड़ा कर दिया। आगे और पीछे से घिरे पशु तस्कर पिकअप से उतरकर भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने पांच पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य फरार हो गए। गिरफ्तार पशु तस्करों में कविनाश उर्फ करिया पुत्र प्यारे लाल, शहबाज उर्फ पुन्नू पुत्र शाहिद उर्फ करिया व जुम्मन पुत्र नन्हे निवासीगण मुहम्मदपुर भिटिया थाना गम्भीरपुर, आलमगीर पुत्र नेसार अहमद निवासी मंगरावा व अब्दुल्ला पुत्र रिजवान अहमद निवासी फरिहां थाना निजामाबाद का नाम शामिल है। इनके पास से एक तमंचा, कारतूस, चार चाकू, पिकअप बोलेरो, एक चोरी की भैंस बरामद हुई। पुलिस ने गिरफ्तार पशु तस्करों को जेल भेजवा दिया। जबकि फरार होने वालों की तलाश में जुटी हुई है।
Blogger Comment
Facebook Comment