.

आजमगढ़: विद्यार्थी परिषद व हिन्दू जागरण मंच ने नगर पालिका ईओ का पुतला फूंका


शहर में गंदगी,नाली नालो में जल जमाव, भ्रष्टाचार का आरोप लगा दी चेतावनी

आज़मगढ़: शहर में व्याप्त गंदगी,नाली नालो में जल जमाव,जनता से दुर्व्यवहार एवं कार्यावधि के समय आवास पर सोने के विरोध में कार्यकर्ताओं विद्यार्थी परिषद व हिन्दू जागरण मंच ने नगर पालिका का पुतला फूंक अपना विरोध दर्ज कराया। विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक आलोक मिश्रा ने कहा कि नगरपालिका ईओ के उदासीन व तानाशाही रवैया के कारण आज़मगढ़ नगरपालिका में भ्रष्टाचार बढ़ गया हैं। इसी कारण जनता का कोई कार्य नही हो रहा हैं। शहर के ठंडी सड़क पार्क के सामने कूड़े का अंबार,रोडवेज के बाहर जल जमाव,अन्य कई स्थानों पर प्रत्यक्ष उदाहरण देखने को मिलता हैं। इनकी कमी के कारण सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा साफ सफाई स्वंम किया जाता हैं। पुतला फूंकने बाद हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष विपिन सिंह ने चेतावनी दिया कि एक सप्ताह में सुधार नही हुआ तो वो आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान अंतरिक्ष सिंह, सत्यम सिंह, विशाल, अंकुर, अंकित, प्रियांशु, गौरव, शिवम, जगदीप, शैलेश, अभय, हेमन्त शुक्ला, रवि प्रताप सिंह एवं विभाग संगठन मंत्री शिवम मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment