.

.

.

.
.

आजमगढ़: गैंगस्टर में वांछित दो भाई गिरफ्तार,तमंचा व कारतूस बरामद


बरदह थाना पुलिस ने टॉप 10 के दोनो अपराधियों को भोर में दबोचा

आजमगढ़: बरदह थाना के सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिंह ने गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित चल रहे टाप-10 के दो अपराधियों को शुक्रवार की सुबह इशहाकपुर गांव के समीप से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने उनके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया। रात्रि गश्त, चेकिंग व टापटेन वारन्टी वांछित की गिरफ्तारी हेतु पुलिस दल मुक्तीपुर बाजार पहुंचे जहां सूचना मिली कि दो दिन पहले जिन गैंगस्टर के मुल्जिमानो को तलाश थी उनमें से दो लोग अवैध असलहो को साथ इशहाकपुर से इरनी की तरफ जाने वाले रास्ते पर पड़ने वाली पुलिया के पास मौजूद हैं अगर जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है । सूचना पर पुलिस इशहाकपुर गांव को पार करके मुसहर बस्ती के पास पंहुची जहां पर पुलिया पर बैठे दो लोग दिखाई दिये तब तक पुलिया पर बैठे लोगों ने शंका होने पर सराय मोहन की तरफ जाने वाली सड़क पर तेज कदमों से चलना शुरू कर दिया । पुलिस वालों ने हिकमत अली का प्रयोग कर तेज रफ्तार बाइक चलाकर उनके नजदीक पहुंचकर साहस का परिचय देते हुए ललकार कर रोक लिया घेरकर पकड़ लिया। गिरफ्तार किये गए अपराधियों में सरफराज अहमद व आफताब आलम पुत्रगण स्व. अकबाल अहमद ग्राम मोहम्मदपुर फेटी थाना बरदह के निवासी हैं। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपित शाहजमां उर्फ नैय्यर के सहयोगी हैं। उनकी रंजिश मुन्ना सिंह से चलती है इसलिए वो असलहा ले कर चलते हैं । गैंगस्टर एक्ट लगने के बाद दोनों जौनपुर भागने की फिराक में थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment