आजमगढ़: अतरौलिया थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में शुक्रवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर विवाहिता ने जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ विधिक कारवाई में जुट में गई। आंबेडकरनगर जिले के कटका थाना क्षेत्र के जोलहूपुर बिलारी गांव निवासी सभापति पांडेय ने 2007 में अपनी पुत्री ज्योति (35) की शादी अतरौलिया थाना क्षेत्र के हरदिया गांव निवासी राजेश से की थी। मर्चरी हाउस पहुंचे ज्योति के पिता ने बताया कि शुक्रवार की शाम लगभग छह बजे दामाद राजेश ने फोन से जानकारी दी कि आपकी पुत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। अपने पुत्र के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा कि पुत्री का शव बोलेरो में पड़ा था। जब दामाद से पूछा कि ये कैसे हुआ, तो उन्होंने बताया कि शाम को जब मैं बाजार से आया तो देखा कि ज्योति ने कमरे में रस्सी के सहारे चुल्ले से लटककर आत्महत्या कर ली थी। पूछने पर घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। मृतका के एक पुत्र और एक पुत्री हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment