.

.

.

.
.

आजमगढ़: अनुपस्थित 04 अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब,एक दिन का वेतन रुका


कमिश्नर,डीआइजी ने सगड़ी में समाधान दिवस का औचक निरीक्षण किया

आजमगढ़: मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत और डीआइजी अखिलेश कुमार ने तहसील सगड़ी में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुल चार अधिकारी अनुपस्थित पाए गए, जिसमें उप मुख्य चिकित्साधिकारी, सहायक अभियंता जल निगम, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं सहायक निदेशक, मत्स्य शामिल हैं। कमिश्नर ने अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की। अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब करते हुए एक दिन का वेतन बाधित करने का निर्देश दिया। आला अधिकारियों ने प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों के साथ कुल 282 मामलों की सुनवाई की। जिसमें राजस्व के 248, गृह विभाग के 18, विकास के दो एवं अन्य विभागों से संबंधित 14 मामले प्रस्तुत किए गए। मौके पर राजस्व के 20 मामलों का निस्तारण किया गया। शेष मामलों को निर्धारित अवधि के अंदर अनिवार्य रूप से निस्तारित किए जाने के निर्देश के साथ संबंधित विभागों को हस्तांतरित किया गया।
कमिश्नर ने जनसमस्याओं की सुनवाई में एसडीएम एवं तहसीलदार को निर्देश दिया कि भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल की स्थिति पर विशेष नजर रखी जाए। क्षेत्र में कहीं भी पेयजल की समस्या नहीं होनी चाहिए। पशुओं के पीने योग्य पानी की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। कहा कि देवारा क्षेत्र में आगामी बरसात के मौसम को देखते हुए अभी से बाढ़ नियंत्रण एवं बाढ़ राहत संबंधी व्यवस्थाओं का निरंतर जायजा लिया जाए। जहां भी कमी मिले उसको समय से पूरा करें। डीआइजी अखिलेश कुमार ने पुलिस से संबंधित मामलों की सुनवाई करते हुए मौके पर उपस्थित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अवांछनीय तत्वों की निरंतर निगरानी करें और पेट्रोलिग भी लगातार की जाए। किसी भी दशा में शांति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए। एसडीएम (ज्वाइंट मजिस्ट्रेट) गौरव कुमार, एडीएम एफआर आजाद भगत सिंह, एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ, तहसीलदार अभिषेक सिंह सहित संबंधित अधिकारी थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment