.

.
.

आजमगढ़: वेंडिग जोन में स्थापित किए जाएंगे पटरी दुकानदार


अतिक्रमण हटाओ अभियान से प्रभावित होने वाले पटरी दुकानदारों के लिए काम शुरू

शहर में चार स्थानों पर वेंडिंग जोन स्थापित करने की योजना

आजमगढ़ : सड़क सुरक्षा माह में अतिक्रमण हटाओ अभियान से प्रभावित होने वाले पटरी दुकानदारों को बसाने के लिए प्रशासन ने प्रारंभिक कार्ययोजना पर काम शुरू कर दिया है। व्यापार मंडल के लोगों से बातचीत और उनकी सहमति से फुटपाथ वालों को वेंडिग जोन में स्थापित किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, एएसपी यातायात सुधीर जायसवाल और अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने शनिवार को पुरानी जेल के सामने की जमीन का निरीक्षण किया। उसके बाद गो-आश्रय स्थल के आसपास की भूमि को देखा। पटरी व्यापारियों के समायोजन के लिए पुरानी जेल के सामने, गोशाला, ठंडी सड़क और सिधारी क्षेत्र में भूमि चिह्नित की जा रही है। आजाद भगत सिंह ने बताया कि प्रशासन की मंशा है कि ठेले और फुटपाथ वालों की आजीविका पर असर न पड़े और शहर को जाम से भी निजात मिल जाए। इसके लिए प्रारंभिक कार्ययोजना बनाई गई है। भूमि को चिह्नित करने के बाद व्यापार मंडल और पटरी व्यवसायियों के साथ बैठक कर उनकी सहमति से वेंडिग जोन का निर्धारण कर दुकान लगवाई जाएगी।एएसपी यातायात ने बताया कि शहर की सड़कें काफी संकरी होने और सड़क किनारे दुकान लगने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है। अगर इन दुकानदारों को वेंडिग जोन में स्थापित कर दिया जाएगा, तो समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी।अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शहर के चार स्थानों पर भूमि चिह्नित करने का काम चल रहा है। इसमें इस बात का अध्ययन किया जा रहा है कि कहां पर कितने लोगों को स्थापित किया जा सकता है और उन्हें कहां कितना स्थान दिया जाए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment