गंभीरपुर बाजार में भोर में चालक को झपकी आने से हुआ हादसा
आजमगढ़: गंभीरपुर बाजार में शनिवार की भोर में पांच बजे खड़े ट्रक में पिकअप जा भिड़ी, जिससे उसमें सवार छह लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से सभी की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जौनपुर के खुज्जी मोड़ निवासी मायाशंकर की ससुराल बिंद्रा बाजार कस्बे में है। शुक्रवार को साले के पुत्र पंकज का तिलकोत्सव था, जिसमें शामिल होने के लिए मोनिका, सुष्मिता, अनुराग, हरिवंश के साथ आए थे। पिकअप मोनू चला रहे थे। कार्यक्रम होने के बाद शनिवार की भोर में पांच बजे घर लौट रहे थे। गंभीरपुर में अचानक चालक को झपकी आ गई और पिकअप पहले से खड़े ट्रक में पीछे से जा भिड़ी। आपातकालीन कक्ष में तैनात डा. शैलेंद्र विमल ने मोनू, अनुराग, मायाशंकर और हरिवंश की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment