.

.

.

.
.

आजमगढ़: पूर्व सांसद उमाकांत यादव की एक करोड़ की संपत्तियां होंगी कुर्क

उमाकांत यादव 

आपराधिक कृत्यों द्वारा अनुचित ढंग से धन अर्जित किया,डीएम ने दिया कुर्की का आदेश

आजमगढ़ 10 मई-- थाना दीदारगंज में पंजीकृत उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 से सम्बन्धित अभियुक्त उमाकान्त यादव पुत्र श्रीपति यादव, निवासी चकगंज अलीशाह (सरावॉ) थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ द्वारा अपराध जगत से अर्जित धनराशि से ग्राम कटार, परगना माहुल तहसील फूलुपर आजमगढ़ में स्थित गाटा सं0- 1013ग मि0 रकबा 0.017 हे 0 सम्पूर्ण, जिसकी चौहद्दी उत्तर गाटा सं0-1011, 1012 अशोक आदि, दक्षिण गाटा सं0-1014 कल्पनाथ आदि, पूरब सीमा ग्राम बिलारमऊ स्थित सड़क पोख्ता 0 से 4 मीटर, पश्चिम गाटा सं0-1013 का शेष भाग है, तथा मूल्यांकन रू0 13,60,000 मात्र है। ग्राम भोरमऊ, परगना माहुल, तहसील फूलुपर में स्थित गाटा सं0- 973 रकबा 0.183 हे0 अंश के अनुसार, जिसकी चौहद्दी उत्तर गाटा सं0-969 नाली, दक्षिण- गाटा सं0-974 नाली, पूरब गाटा सं0-971 मोतीलाल आदि, पश्चिम गाटा सं0-966 सेक्टर मार्ग है तथा मूल्यांकन सं0 10,06,500 मात्र है। ग्राम पूराकतवारू, परगना माहुल, तहसील फूलुपर, आजमगढ़ में स्थित (1) गाटा सं0 147 रकबा 0.300 हे0 सम्पूर्ण, जिसकी चौहद्दी उत्तर गाटा सं0-155 चकमार्ग, दक्षिण गाटा सं0-143 नाली, पूरब गाटा सं0-148 देवीदीन आदि, पश्चिम गाटा सं0-146 शोभनाथ आदि है तथा मूल्यांकन रू0 15,00,000 मात्र है। (2) गाटा सं0-99 रकबा 0.033 हे0, जिसकी चौहद्दी उत्तर गाटा सं0-100 लल्लन प्रसाद आदि, दक्षिण गाटा सं0-98 फूलचन्द आदि, पूरब गाटा सं0-86 चकमार्ग, पश्चिम गाटा सं0-97 अमरबहादुर आदि है तथा मूल्यांकन रू0 1,65,000 मात्र है। (3) गाटा सं0-100 रकबा 0.025 हे0, जिसकी चौहद्दी उत्तर गाटा सं0-101 चकमार्ग, दक्षिण गाटा सं0-99 लल्लन प्रसाद आदि, पूरब गाटा सं0-86 चकमार्ग, पश्चिम गाटा सं0-97 अमरबहादुर आदि है तथा मूल्यांकन रू0 1,25,000 मात्र है। ग्राम सरावॉ, परगना माहुल, तहसील फूलुपर आजमगढ़ में स्थित गाटा सं0-634ज रकबा 0.128 हे0 अंश के अनुसार, जिसकी चौहद्दी उत्तर- गाटा सं0 639 हरिश्चन्द आदि, दक्षिण गुवाई सरहद, पूरब गाटा सं0-664 फिरतू आदि, पश्चिम गाटा सं0-592 रामअधार है तथा मूल्यांकन रू0 4,35,200 मात्र है। ग्राम पलियामाफी, परगना माहुल, तहसील फूलुपर, आजमगढ़ में स्थित (1) गाटा सं0 690ग रकबा 0.011 हे0 अंश के अनुसार, जिसकी चौहद्दी उत्तर गाटा सं0-690क बंजर, दक्षिण लखनऊ बलिया मार्ग, पूरब गाटा सं0-690ख आबादी, पश्चिम गाटा सं0-690क बंजर है तथा मूल्यांकन रू0 7,70,000 मात्र है। (2) गाटा सं0-689ग रकबा 0.028 हे0 अंश के अनुसार, जिसकी चौहद्दी उत्तर गाटा सं0-689क पोखरी, दक्षिण लखनऊ बलिया मार्ग, पूरब गाटा सं0-690क बंजर, पश्चिम गाटा सं0-689ख आबादी है तथा मूल्यांकन रू0 19,60,000 मात्र है। (3) गाटा सं0 827 मि0 रकबा 0.173 हे0 अंश के अनुसार, जिसकी चौहद्दी उत्तर लखनऊ बलिया मार्ग, दक्षिण- गाटा सं0-824 लालचन्द आदि, पूरब गाटा सं0-827क आबादी, पश्चिम गाटा सं0-749 आबादी है तथा मूल्यांकन रू0 12,11,000 मात्र है। (4) गाटा सं0 675 मि0 रकबा 0.214 हे0 अंश के अनुसार, जिसकी चौहद्दी उत्तर गाटा सं0-674 सुबाषचन्द आदि, दक्षिण सरहद पलिया अदाई, पूरब गाटा सं0-976 अरून कुमार आदि, पश्चिम गाटा सं0-672 अशोक कुमार आदि है तथा मूल्यांकन रू0 7,70,400 मात्र हैं। ग्राम शाहापुर, परगना माहुल, तहसील-फूलुपर आजमगढ़ में स्थित (1) गाटा सं0- 378 रकबा 0.050 हे0 अंश के अनुसार, जिसकी चौहद्दी उत्तर- गाटा सं0-379 पारसनाथ आदि, दक्षिण भेड़िया-पलिया मार्ग, पूरब गाटा सं0-384 लल्न प्रसाद आदि, पश्चिम गाटा सं0-375, 376 रामलौट आदि है तथा मूल्यांकन रू0 2,50,000 मात्र है। (2) गाटा सं0 381 रकबा 0.022 हे0 अंश के अनुसार, जिसकी चौहद्दी उत्तर गाटा सं0-357 मुरली, दक्षिण गाटा सं0-383 लल्लन प्रसाद आदि, पूरब गाटा सं0-382 सीताराम, पश्चिम गाटा सं0-380 दूधनाथ है, तथा मूल्यांकन रू0 1,10,000 मात्र है। (3) गाटा सं0- 383 रकबा 0.046 हे0 अंश के अनुसार, जिसकी चौहद्दी उत्तर- गाटा सं0-380, 381 दूधनाथ, लल्न प्रसाद आदि, दक्षिण गाटा सं0-384 लल्लन प्रसाद आदि, पूरब- गाटा सं0-411, 413 सूरजा देवी आदि, पश्चिम गाटा सं0-379 पारसनाथ है, तथा मूल्यांकन रू0 2,30,000 मात्र है। (4) गाटा सं0- 415 मि0 रकबा 0.014 हे0 अंश के अनुसार, जिसकी चौहद्दी उत्तर- गाटा सं0-416 रामअजोर, दक्षिण भेड़िया-पलिया मार्ग, पूरब गाटा सं0-419 प्रेमप्रकाश आदि, पश्चिम गाटा सं0-414 योगेन्द्र आदि है, तथा मूल्यांकन रू0 70,000 मात्र है। ग्राम रसूलपुर जोखू, परगना माहुल, तहसील फूलुपर, आजमगढ़ में स्थित गाटा सं0- 131 रकबा 0.042 हे0 अंश के अनुसार, जिसकी चौहद्दी उत्तर गाटा सं0-131 यदुवंश, दक्षिण गाटा सं0-132 खोर, पूरब गाटा सं0-131 हरेन्द्र, पश्चिम गाटा सं0-75 आबादी है तथा मूल्यांकन रू0 2,18,400 मात्र है। उक्त समस्त भूखण्ड अभियुक्त उमाकान्त यादव पुत्र श्रीपति के नाम दर्ज एवं कब्जा है।
उक्त वर्णित सम्पत्तियों अभियुक्त उमाकान्त यादव पुत्र श्रीपति यादव, निवासी चकगंज अलीशाह (सरावॉ), थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ द्वारा अपने नाम आपराधिक कृत्यों द्वारा अनुचित ढंग से धन अर्जित करके क्रय की गयी है। जिस पर जिला मजिस्ट्रेट विशाल भारद्वाज ने धारा-14 (1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया-कलाप निवारण अधिनियम-1986 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उपरोक्तानुसार वर्णित सम्पत्तियों का कुल मूल्यांकन रू0 1,01,81,500 को कुर्क किए जाने का आदेश दिया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment