.

.
.

आजमगढ़: गुडलक सिंह हत्याकांड का हुआ खुलासा,तीन गिरफ्तार



15 मई को हुई थी गोली मारकर हत्या, कीचड़ पड़ने पर नाराज हुआ था डॉन

आजमगढ़: जिले की पुलिस ने 15 मई को अतरौलिया में हुए सिद्धार्थ सिंह उर्फ गुडलक हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरूद्ध मृतक के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में धारा 34/302 IPC थाना अतरौलिया में मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के दिन आरोपी आठ लोग मिलकर करमैनी भट्‌ठे के पास पार्टी कर रहे थे। उसी दौरान शुभम सिंह बाइक तेजी से चलाते हुए निकला। बारिश के कारण कीचड़ था। इस कारण कीचड़ पार्टी कर रहे लोगों पर पड़ गया और खाने में भी पड़ गया। इससे नाराज दोनो पक्षों में कहासुनी हुई। शुभम सिंह घर जाकर गुडलक सिंह को बुलाया। कहासुनी होने के बाद अंकुल यादव उर्फ डॉन ने गुडलक को गोली मार दी जिससे गुडलक की मौत हो गई। जिले के एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में आठ आरोपी हैं। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पकड़े गये तीनों अभियुक्तों से कड़ाई से पूछा गया तो बताये कि ग्राम भेदौरा में हुई सिद्धार्थ सिंह उर्फ गुडलक की हत्या में कुल आठ लोग शामिल थे जिसमें हम तीनों भी शामिल थे। हमारे साथ अन्य पांच व्यक्ति सचिन यादव उर्फ लालू पुत्र दीनानाथ यादव अंकुल यादव उर्फ डान पुत्र चन्द्रधारी यादव सा. मडोही थाना अतरौलिया, लालू यादव पुत्र सियाराम यादव, पवन कुमार पुत्र रामवृक्ष उर्फ फौजदार, सत्यम पुत्र रामनारायन शामिल थे। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से एक-एक तमंचा भी बरादम हुआ है। आरोपियों में अंकुश राजभर पुत्र कमलेश राजभर, सचिन यादव पुत्र देवव्रत यादव व शुभम राजभर पुत्र वकील राजभर को न्यायालय भेजा जा रहा है, जहां से जेल रवाना किया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment