दलों के प्रतिनिधियों संग बैठक कर दी उपचुनाव कार्यक्रम की जानकारी, 30 मई से 06 जून तक होगा नामांकन.......
आजमगढ़ 26 मई-- अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में 69- आजमगढ़ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए उप निर्वाचन 2022 के सकुशल संपन्न कराने के लिए राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। श्री मिश्र ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियां पोस्टर, बैनर, होर्डिंग तथा दीवारों पर वॉल राइटिंग को हटाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार सरकारी भवनों, दीवारों पर राजनीतिक बैनर पोस्टर पाए जाने पर कठोर कार्यवाई की जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने 69- आजमगढ़ लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों के उप निर्वाचन 2022 हेतु कार्यक्रम नियत कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियां नामांकन की तैयारी शुरू कर दें। उन्होंने कहा दिनांक 30 मई 2022 दिन (सोमवार) को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होते ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक 6 जून 2022 दिन (सोमवार) तथा नाम निर्देशन की जांच हेतु दिनांक 7 जून 2022 दिन (मंगलवार) नियत किया गया है । उन्होंने बताया कि नाम वापसी हेतु अंतिम दिनांक 9 जून 2022 दिन (बृहस्पतिवार) तथा मतदान का दिनांक 23 जून 2022 दिन (बृहस्पतिवार) तथा मतगणना का दिनांक 26 जून 2022 नियत किया गया हैl उन्होंने बताया कि 28 जून 2022 दिन (मंगलवार) के पूर्व निर्वाचन पूर्ण कर लिया जाएगाl उन्होंने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि निर्वाचन आयोग ने वोटिंग के लिए आधार कार्ड, निर्वाचन कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, स्मार्ट कार्ड, सरकारी कार्यालय द्वारा जारी पहचान-पत्र, आदि मे से कोई एक पहचान पत्र साथ ले जाना अनिवार्य हैl बैठक में सहायक निर्वाचन अधिकारी बृजेश श्रीवास्तव, भाजपा, कांग्रेस, राष्ट्रीय लोक दल, सपा, बसपा आदि राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment