.

.
.

आजमगढ़: मोहब्बतपुर की जमीन पर खेल स्टेडियम बनाने के लिए सौंपा ज्ञापन


ओलम्पिक संघ ने पूर्व में विश्वविद्यालय के लिए चयनित जमीन पर डीएम से स्टेडियम बनाने की मांग की


आजमगढ़: जिला ओलम्पिक संघ के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी आज़मगढ़ से मुलाक़ात कर पूर्व में विश्वविद्यालय के लिए चयनित जमीन पर मण्डलीय खेल स्टेडियम बनाने का किया अनुरोध। जिला ओलम्पिक संघ के सचिव अजेंद्र राय व संयुक्त सचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि खेलो व खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में ओलम्पिक संघ की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, आज़मगढ़ ओलम्पिक संघ इस क्षेत्र में कार्य कर रहा है , आज़मगढ़ में नया व अत्याधुनिक मण्डलीय स्पोर्ट्स स्टेडियम बनवाने की आवश्यकता है , सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम सभी खेलों को उचित खेल सुविधाएं दे पाने में सक्षम नही है, ऐसे में मोहब्बतपुर में विश्वविद्यालय के लिए पूर्व में चयनित जमीन पर यदि मण्डलीय खेल स्टेडियम बनेगा तो स्विमिंग पूल सहित, फुटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबाल,कराटे, जूडो,बैडमिंटन,हॉकी, क्रिकेट, कब्बडी सहित सभी खेलों के लिए उचित व्यवस्था मुहैया कराई जा सकेगी जिससे यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक के लिए तैयार हो सकेंगे।
जिला ओलम्पिक संघ आज़मगढ़ सभी खेल गतिविधियों पर ठीक प्रकार से नजर रखकर पारदर्शी तरीके से संचालित करेगी।
जिला ओलम्पिक संघ की बैठक में आज़मगढ़ ओलम्पिक गेम्स का आयोजन किया जाना प्रस्तावित हुआ है ऐसे में यदि जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति मिलकर इस आयोजन को करेगी तो खिलाड़ियों के लिए यह लाभप्रद होगा तथा आज़मगढ़ में खेल का वातावरण तैयार होगा।
कृपया उक्त विषयों पर जिला ओलम्पिक संघ के पदाधिकारीयों ने ज्ञापन सौंपा जिसमें उपाध्यक्ष यस के सत्येन, संयुक्त सचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव,कृष्ण मुरारी श्रीवास्तव सहित दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment