.

.
.

आजमगढ़: नीमा ने निःशुल्क सुपर स्पेशिएलिटी चिकित्सा शिविर आयोजित किया



532 मरीजों का इलाज किया गया,निशुल्क जांच व दवाएं भी दी गईं


आजमगढ़: नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) आज़मगढ़ और एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में आज निःशुल्क सुपर स्पेशिएलिटी चिकित्सा शिविर का आयोजन शेखर सोशल महिला महाविद्यालय सम्मोपुर में किया गया। जिसमें कार्डियक सर्जन डॉ. अमित श्रीवास्तव, डायबेटोलॉजिस्ट डॉ. अलंकार तिवारी, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक कुमार सिंह, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित कुमार झा, गुदा रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रभात कुमार गुप्ता द्वारा आसपास के मरीजों को निःशुल्क परामर्श देते हुए शुगर, ब्लड ग्रुप, हीमोग्लोबिन, ईको आदि की जाँच की गई एवं निःशुल्क दवा वितरित की गई। शिविर में कुल 532 मरीजों का निःशुल्क इलाज किया गया। इस अवसर पर शिविर के व्यवस्थापक नीमा अध्यक्ष डॉ. डी.डी. सिंह ने कहा कि नीमा आजमगढ़ शुरू से ही आमजन के हित के लिए कार्य करती है। कोरोना काल में जब लोगों को सबसे ज्यादा मदद की जरूरत थी तब नीमा आजमगढ़ के लोग मदद करने के लिए सबसे आगे खड़े थे। दूसरी लहर में नीमा आजमगढ़ ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और पेट्रोल पंप पर लोगों को निःशुल्क मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया। साथ ही जरूरतमंदों के लिए जब ब्लड की बहुत आवश्यकता थी तब नीमा आजमगढ़ ने 79 यूनिट ब्लड डोनेट करके उनकी जरूरत को पूरा किया। उसी परिप्रेक्ष्य में गरीब मरीजों के उचित इलाज के लिए एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी के सहयोग से निःशुल्क सुपर स्पेशिएलिटी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। आज के शिविर में कार्डियक, डायबिटीज, थाइरोइड, हॉर्मोन्स, हड्डी के जोड़ों, स्पाइन, नाक-कान-गला, गुदा रोगों एवं सामान्य बीमारियों के मरीजों ने विशेषज्ञों द्वारा परामर्ष लेते हुए शिविर का लाभ उठाया। इस शिविर को सफल बनाने में एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी के चेयरमैन डॉ. एस.के. सिंह सर का अतुलनीय योगदान रहा, जिसके लिए पूरा नीमा परिवार उनका आभार प्रकट करता है। साथ ही डॉ. वी.एस. सिंह, डॉ. वी.के. सिंह, डॉ. आर.पी. सिंह, डॉ. अबु शहमा खान, डॉ. संतोष कुमार सिंह, डॉ अज़ीम अहमद, डॉ. डी.सी. श्रीवास्तव, डॉ. अहमद तारिक़ नदीम, डॉ. फहीम रज़ा खान, डॉ. संतोष चौहान, डॉ. आशुतोष विश्वकर्मा, डॉ. मो.ताहिर, डॉ. ज़ेबा तसनीम, बीएएमएस इंटर्नी अखिलेश कुमार, चंद्रशेखर सिंह, तेज बहादुर सिंह, अरविंद चित्रांश, सुनील कुमार, पंकज उपाध्याय, डी.एन. सिंह, रमाकांत सिंह, मो. आसिफ, अमित रंजन, अश्वनी सिंह आदि ने इस शिविर को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment