.

.

.

.
.

आजमगढ़: सहयोग मिला तो भावुक हो उठी बिटिया की शादी में जुटी मां



प्रयास सामाजिक संगठन एवं भारत विकास परिषद इलीट शाखा ने बिटिया की शादी को मदद दी

आजमगढ़: वंचितों असहायों के सहायतार्थ हेतु निस्वार्थ भाव से सेवा कर रही प्रयास सामाजिक संगठन एवं भारत विकास परिषद की इलीट शाखा ने एक आर्थिक रूप से कमजोर बिटिया की शादी में आ रही अड़चनों को दूरकर मानवता का संदेश दिया। शहर से सटे मोहम्मदल्ला स्थित एक परिषदीय विद्यालय में बतौर रसोईयां सेवारत मिथिलेश बारी ने बिटिया की शादी तय की थी। उन्हें इस महंगाई के दौर में शादी की तैयारियों में आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। इस बात की जानकारी जैसे ही सामाजिक संगठन प्रयास को हुई तो संगठन आगे आया। शनिवार को मोहम्मदल्ला निवासिनी बिटियां की मां को सहयोग स्वरूप सिंगारदान, साड़ी, आलू, चावल, गिलास, मसाला, मिष्ठान आदि का सहयोग दिया। जनसहयोगी की कड़ी में भारत विकास परिषद इलीट शाखा की पदाधिकारियों द्वारा बिटिया के लिए लहंगा चुन्नी, साड़ी, कपड़ा, तथा अनेक प्रकार के सौन्दर्य से जुड़े सामान को भेंट दिया। वहीं मोहम्मदल्ला विद्यालय परिवार की प्रतिमा राय, माला, संदीप यादव समेत समस्त स्टाफ द्वारा उसे सोने चांदी के आभूषण भी प्रदान किए गए। स्टाफ द्वारा सोने का लॉकेट, कान का झुमका, बिछिया, अंगूठी सहित आर्थिक सहायता प्रदान किया गया। इस अपार सहयोग को पाकर बिटिया की मां भावुक होकर शिक्षिका प्रतिमा राय, माला, संदीप, रणजीत सिंह व समस्त संगठनों का आभार प्रकट करते नहीं थकी रही थी।
इस अवसर पर डॉ वीरेंद्र पाठक, सुनील यादव, अखिलेश कनौजिया, शिव प्रसाद पाठक, शंभू दयाल सोनकर, रामा मौर्या सहित भारत विकास परिषद इलीट शाखा की सचिव शिखा अग्रवाल, लतिका अग्रवाल,मोनिका, रेनू, योगिता, सीमा, सुमन, सौम्या आदि लोग उपस्थित रहीं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment