.

.

.

.
.

आजमगढ़: सीसीटीवी की निगरानी में शुरू हुई मदरसा बोर्ड की परीक्षा


जिले में 17 परीक्षा केन्द्रों में 06 इंटर कालेज व 11 मदरसे हैं

आजमगढ़: मदरसा शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी की सीनियर सेकेंडरी, कामिल व फाजिल की परीक्षा शनिवार को कड़ी व्यवस्था के बीच शुरू हुई । नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए बोर्ड की तरफ से कुल 17 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। शनिवार को पहले दिन प्रथम पाली की सेकेंडरी हाईस्कूल की मुन्सी मौलवी की दीनियात विषय की परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में जाने से पहले सघन तलाशी ली गई। जिले में 17 परीक्षा केन्द्रों में छह इंटर कालेज व 11 मदरसों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा दो पालियों में होंगी। पहली पाली सुबह आठ बजे से 11 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर दो से पांच बजे तक परीक्षा हो रहीं हैं। प्रत्येक केंद्र पर एक केंद्र व्यवस्थापक तथा सहायक केंद्र व्यवस्थापक बनाएं गए हैं। परीक्षा में सात सेक्टर मजिस्ट्रेट व पांच सचल दल बनाए गए हैं।
जिला अल्पसंख्यक अधिकारी वर्षा अग्रवाल ने बताया कि बोर्ड की तरफ से सेकेण्डरी, सीनियर सेकेण्डरी, कामिल व फाजिल की परीक्षा पारदर्शी व नकलविहीन कराने के लिए सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा सम्पन्न कराई जा रही। नकल रोकने के लिए गठित टीम लगातार केन्द्रों का भ्रमण कर रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment