.

.
.

आजमगढ़: घर बुलाकर मीटर रीडर की पिटाई, आंदोलित हुए विद्युतकर्मी


मुबारकपुर का मामला, पुलिस के आश्वासन पर शांत हुए विद्युत कर्मी

आजमगढ़: रीडिग लेने के बहाने घर बुलाकर विद्युत मीटर रीडर की पिटाई का मामला अब आंदोलन की राह पर पहुंच गया है। आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को विद्युत उपकेंद्र मुबारकपुर परिसर में कर्मचारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। पुलिस की ओर से कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर प्रदर्शन समाप्त किया। मुबारकपुर विद्युत उपकेंद्र पर तैनात मीटर रीडर (निविदा कर्मचारी) संजय प्रजापति का आरोप है कि मंगलवार को रीडिंग लेने के बहाने इस्लामपुरा निवासी एक व्यक्ति ने फोन कर घर बुलाया और हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। तत्काल तहरीर दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। नाराज विभागीय कर्मचारियों ने उपकेंद्र पर प्रदर्शन किया। विद्युत कर्मचारी संगठन के जोनल अध्यक्ष आशीष कुमार पांडेय के नेतृत्व में नारेबाजी की। एक घंटे चले प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस ने वार्ता की। कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर विरोध समाप्त हुआ। प्रदर्शन में एसडीओ वीर विक्रम सिंह, जेई चंदन यादव, सुधाकर यादव, राजविजय यादव, सुपरवाइजर बजरंग सिंह, दुलारे गुप्ता, चंद्रकेश यादव, बलराम प्रजापति, जावेद आदि शामिल थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment