07 गांवों में हुई कार्रवाई,बोर्ड लगाने के बाद डुगडुगी पिटवाई गई
आजमगढ़ : मछली शहर जौनपुर के पूर्व सांसद व फूलपुर-पवई विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक रमाकांत यादव के छोटे भाई उमाकांत यादव निवासी चकगंज अलीशाह (सरावां), पलिया माफी सहित सहित सात गांवों की 1,01,81,500 रुपये की संपत्ति गुरुवार कुर्क की गई। डीएम विशाल भारद्वाज ने 10 मई को आदेश जारी किया था। कार्रवाई में तहसीलदार फूलपुर संजय कुशवाहा, थानाध्यक्ष सरायमीर विवेक सिंह के अलावा राजस्व व पुलिस विभाग की टीम शामिल रही। कुर्क की गई जमीन पर बोर्ड लगाने के बाद डुगडुगी पिटवाई गई। पूर्व सांसद के खिलाफ थाना दीदारगंज में उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 से संबंधित मुकदमा दर्ज है। आरोप है कि अपराध जगत से अर्जित धनराशि से ग्राम कटार परगना माहुल तहसील फूलुपर में रकबा 0.017 हेक्टेयर कीमत 13,60,000 रुपये है। ग्राम भोरमऊ फूलुपर में 0.183 हेक्टेयर की कीमत 10,06,500 रुपये है। ग्राम पूराकतवारू तहसील फूलुपर में 0.300 हेक्टेयर की कीमत 15,00,000 रुपये, मात्र है। 0.033 हेक्टेयर कीमत 1,65,000 रुपये, 0.025 हेक्टेयर कीमत 1,25,000 रुपये है।
ग्राम सरावां में 0.128 हेक्टेयर कीमत 4,35,200 रुपये, ग्राम पलियामाफी तहसील फूलुपर में 0.011 हेक्टेयर कीमत 7,70,000 रुपये है। 0.028 हेक्टेयर कीमत 19,60,000 रुपये, 0.173 हेक्टेयर कीमत 12,11,000 रुपये,0.214 हेक्टेयर कीमत 7,70,400 रुपये हैं। ग्राम शाहापुर में 0.050 हेक्टेयर कीमत 2,50,000 रुपये है। 0.022 हेक्टेयर कीमत 1,10,000 रुपये, 0.046 हेक्टेयर कीमत 2,30,000 रुपये है। 0.014 हेक्टेयर कीमत 70,000 रुपये है। ग्राम रसूलपुर जोखू में 0.042 हेक्टेयर कीमत 2,18,400 रुपये है। यह भूमि आरोपित उमाकांत यादव के नाम दर्ज है और कब्जा है। प्रशासन के अनुसार उमाकांत यादव ने अपने नाम आपराधिक कृत्यों से अनुचित ढंग से धन अर्जित करके खरीदी है।
Blogger Comment
Facebook Comment