आजमगढ़: जनपद की अतरौलिया थाना पुलिस ने रविवार की सुबह गुडलक सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी अंकुल यादव उर्फ डॉन उम्र 24 साल को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। अंकुल यादव के बाएं पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया में भर्ती कराया है। बता दें कि अतरौलिया थाना क्षेत्र में हुई सिद्धार्थ उर्फ गुडलक सिंह हत्याकांड में अंकुल यादव द्वारा ही गोली मारी गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक दिन पहले ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। जानकारी के अनुसार अतरौलिया थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की गुडलक सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी अचलीपुर बाईपास हाईवे से गुजरने वाला है। मुखबिर की सूचना पुलिस मौके पर पहुंचकर मुस्तैद हो गई। पुलिस द्वारा आ रही है एक मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया गया। वापस भागते समय बाइक सवार गिर गया तो उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दिया। आत्म रक्षार्थ पुलिस द्वारा चलाई गई गोली बदमाश के बाएं पैर में जा लगी । पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान पता चला कि यह बदमाश थाना अतरौलिया के मंडोही गांव निवासी अंकुल यादव उर्फ डॉन पुत्र चंद्रधारी है जिसने 15 मई की रात भदौरा गांव के गुडलक सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
Blogger Comment
Facebook Comment