.

.

.

.
.

आजमगढ़: 35 स्कूल वाहनों का हुआ चालान, तीन सीज हुए


संभागीय परिवहन विभाग ने स्कूल वाहनों के फिटनेस को लेकर सख्ती शुरु किया


आजमगढ़: संभागीय परिवहन विभाग ने स्कूल वाहनों के फिटनेस को लेकर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। एआरटीओ ने 35 स्कूल बसों का फिटनेस फेल पाए जाने पर चालान करते हुए तीन को सीज किया है। 1.50 लाख रुपये राजस्व भी वसूला गया है। गाजियाबाद स्कूल बस हादसे के बाद संभागीय परिवहन विभाग ने जिले में 600 बसों का फिटनेस फेल होने पर नोटिस भेजा था जिसमें एक सप्ताह के अंदर फिटनेस प्रमाण पत्र लेने का निर्देश दिया गया था। सोमवार तक दो सौ स्कूल वाहनों का फिटनेस प्रमाण पत्र जारी हो चुका है। एसआरटीओ प्रवर्तन संतोष कुमार सिंह ने कहा कि बिना फिटनेस के चलने वाले स्कूल वाहनों के खिलाफ कार्रवाई होगी, जिसकी उच्चाधिकारी प्रतिदिन समीक्षा कर रहे हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment