.

.

.

.
.

आजमगढ़: पालिका के तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारी व अभियंता पर कार्रवाई की संस्तुति



तमसा किनारे एकलव्य घाट पर पार्क बनवाने की नहीं ली गई थी टेक्निकल स्वीकृति

डीएम ने किया निरीक्षण, डीपीआर देख कार्रवाई के दिए निर्देश

आजमगढ़: तमसा नदी किनारे एकलव्य घाट पर एकलव्य पार्क निर्माण प्रक्रिया में जिला प्रशासन को शामिल न करने को जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं अवर अभियंता के विरुद्ध कार्रवाई के लिए शासन को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने रविवार को सिधारी स्थित शारदा चौराहा के पास तमसा नदी तट के एकलव्य घाट पर बनने वाले एकलव्य पार्क का आकस्मिक निरीक्षण किया। 25 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनने वाले पार्क का डीपीआर देखा। ईओ नगरपालिका से टेंडर कब हुआ, प्रस्ताव शासन को कब प्रेषित किया गया और जमीन पार्क के नाम पर दर्ज है या नहीं आदि की विस्तृत जानकारी ली। अवगत कराया गया कि पार्क बनने के लिए टेक्निकल स्वीकृति नहीं ली गई है। सारी प्रक्रिया नगर पालिका एवं शासन स्तर से हुई है, उसमें जिला प्रशासन को शामिल नहीं किया गया है। डीएम ने पार्क स्थल पर बोर्ड न लगा होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और तत्काल पार्क से संबंधित पार्क का नाम कब स्वीकृत हुआ, लागत राशि एवं कार्यदायी संस्था का नाम अंकित कर बोर्ड लगाए जाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, ईओ नगर पालिका मनोज कुमार सिंह व संबंधित अधिकारी थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment