.

.

.

.
.

आज़मगढ़: काशी विश्वनाथ की तर्ज पर तमसा आरती का आयोजन किया गया



श्री चंद्रमा ऋषि आश्रम पर मण्डलायुक्त ने हवन व गौ पूजन कर शुरू कराया आयोजन

अधिकारियों संग हजारों लोगों ने भव्य तमसा आरती एवं घाट की सजावट को देखा

आजमगढ़ 11 अप्रैल-- श्री चंद्रमा ऋषि आश्रम ट्रस्ट द्वारा सोमवार की शाम भव्य तमसा आरती एवं भंडारा का आयोजन तमसा नदी एवं सिलनी नदी के संगम तट श्री चंद्रमा ऋषि आश्रम आजमगढ़ में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मंडलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत, डीआईजी श्री अखिलेश कुमार, जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग आर्य सहित जनपद के समस्त अधिकारियों एवं भारी संख्या मे आम जनमानस द्वारा प्रतिभाग किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत द्वारा डिजिटल भव्य पूजन एवं हवन द्वारा किया गया । मंडलायुक्त ने इसके पश्चात परिसर में गौ आश्रय स्थल में जाकर गौ पूजा की एवं गायों को प्रसाद खिलाया । मंडलायुक्त, डीआईजी, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं आम जनमानस के साथ घाट की सीढ़ियों पर बैठकर एक घंटा से अधिक समय तक भव्य तमसा आरती एवं घाट की सजावट को देखा । जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद आजमगढ़ का यह बहुत प्राचीन एवं ऐतिहासिक स्थल है l उन्होंने कहा कि बहुत पहले नागा बाबा ने जिलाधिकारी को दान दिया था । उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियो एवं यहाँ के संभ्रांत लोगों ने आपस में मिलकर एक छोटा सा आयोजन करने का प्रयास किया है । उन्होंने कहा कि एक आयोजन में यहां 5 से 10 हजार लोगों ने भाग लिया है । यहाँ के लोगों मे बहुत बड़ी आस्था है जो देखने को मिल रही है । उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ के तर्ज पर तमसा आरती का आयोजन किया गया है । उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के लोग संस्कृति एवं पुराणों तथा इस तीर्थस्थल से जुड़े हुए हैं । उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ की तरह ही हिंदुस्तान में तमसा आरती की पहचान बने । उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में पर्यटक स्थल के रूप में इसकी पहचान बने । उन्होंने कहा कि परिसर में नक्षत्र वाटिका भी बनाई है, घाट को सजाया गया है तथा मंदिर का सौंदर्यीकरण भी कराया गया है । उन्होंने कहा कि भविष्य में इसे और भव्य एवं शानदार बनाने का प्रयास किया जायेगा ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment