वैदिक मंत्रोच्चार कर घरों में हुई कलश स्थापना, दर्शन को मंदिरों में उमड़ा जनसैलाब
आजमगढ़ : चैत्र नवरात्र के पहले दिन शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में घर व मंदिर देवीमय हो गया। चैत्र नवरात्र के पहले दिन जिले के प्रमुख देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किया तथा नारियल, चुनरी, धूप, गुड़हल चढ़ाकर परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान मां के जयकारे एवं घंट-घड़ियाल से मंदिर परिसर सहित पूरा क्षेत्र के देवीमय हो गया। लोगों ने अपने-अपने घरों में वैदिक मंत्रोच्चार व शुभ मुहूर्त में कलश की स्थापना कर दुर्गा सप्तशती का पाठ किया। पर्व पर अपने-अपने घरों पर कलश स्थापना करके नौ दिवसीय देवी पूजा शुरू कर दिया। प्रात: उठकर स्नान आदि करके तमाम लोगों ने दुर्गा मंदिरों में धार चढ़ाया। शहर के दक्षिण मुखी माता मंदिर, रैदोपुर दुर्गा मंदिर, चंडेश्वर स्थित दुर्गा मंदिर, बड़ादेव स्थित मंदिर व बह्मस्थान मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों में भी महिलाएं और पुरुषों ने देवी को धार चढ़ाया। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के पाल्हमेश्वरी धाम, शीतला मंदिर, रानी की सराय स्थित दुर्गा मंदिर, अवंतिकापुरी स्थित मंदिर, लालगंज स्थित दुर्गा मंदिर, मेंहनगर स्थित महामंडेलेश्वर धाम, दत्तात्रेय धाम, भैरवधाम व चक्रपानपुर के परमज्योति माता मंदिर में सुबह पौ फटने से पूर्व ही श्रद्धालु हाथ में माला, फूल, चुनरी, नारियल, अगरबत्ती, धूपबत्ती आदि लेकर कतारबद्ध हो गए थे। महिलाओं ने कड़ाई चढ़ाई। प्रसाद व सिंदूर भी माता के चरणों में अर्पित किया।
Blogger Comment
Facebook Comment