.

.

.

.
.

आज़मगढ़: भीड़भाड़ वाली जगहों पर पुलिस की रहेगी विशेष नजर

एसपी अनुराग आर्य

महिला सुरक्षा के लिए विशेष अभियान शुरू, योगी-2 में महिला सुरक्षा व अपराध को लेकर होगी और सख्ती

आजमगढ़: प्रदेश में महिला सशक्तीकरण एवं अपराधियों के प्रति कठोर अभियान चलाकर सुरक्षा, सुशासन सुनिश्चित कराना सरकार की विशेष प्राथमिकता है। योगी- 2 सरकार में इसे और प्रभावी बनाने का प्रयास देखने को मिल रहा है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने इसके लिए पुलिस-प्रशासन को दिशा-निर्देश जारी किया है। नवरात्र को देखते हुए मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था और साफ-सफाई पर भी विशेष नजर रखी जाएगी।
अभियान के पहले चरण में दो अप्रैल से मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सुरक्षा के लिए विशेष दल गठित कर स्कूल, कालेज, बाजार, शापिंग माल व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर छेड़छाड व महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने नजर रखी जाएगी। यह सरकार की 100 दिन की कार्ययोजना में भी एक है। जिले में प्रतिदिन शाम के समय बाजारों व भीड़ भरे स्थानों में पुलिस की फुट पेट्रोलिंग होगी। इसमें एसएसपी, सीओ, एसओ, एसआइ भी बारी-बारी से प्रतिभाग करेंगे। कम से कम एक घण्टा की फुट पेट्रोलिंग करके आम जनता के साथ संवाद एवं समन्वय स्थापित करने का प्रयास होगा, ताकि जनता में मित्र पुलिस का संदेश जाए और निर्भीक होकर हर बात पुलिस से कह सकें। फुट पेट्रोलिंग का एक पोर्टल तैयार कर उस पर प्रतिदिन की सूचना अपलोड करने के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment