शेयर मार्केट से पैसा कमाने वाले के अपहरण की बना रहे थे योजना
पिस्टल व कारतूस बरामद, मुबारकपुर थाना व स्वाट टीम को मिली सफलता
आजमगढ़: मुबारकपुर थाना पुलिस व स्वाट टीम ने शुक्रवार की भोर में करीब साढ़े चार बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बम्हौर अंडरपास के समीप से अपहरण और हत्या का षड्यंत्र रच रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से असलहा व कारतूस बरामद हुआ है। एसओ योगेंद्र सिंह आधी रात के बाद गश्त पर थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि मुहब्बतपुर में बाइक लूट का आरोपित अपने साथियों के साथ अंडरपास के समीप पुलिया के पास बैठकर आपस में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। वह किसी पैसे वाले के लड़के का अपहरण कर फिरौती लेने की बात कर रहे हैं । इस सूचना पर एसओ स्वाट प्रभारी राजकुमार सिंह को सूचित करते हुए निकल गए। पुलिस टीम ने अंडरपास के समीप से 25 हजार के इनामी मोनू उर्फ सारिक निवासी अलीनगर (कटरा) थाना मुबारकपुर, उसके साथी हमजा शाहजहां निवासी मोहल्ला जालंधरी पहाड़पुर, मोहम्मद सलीम व मोहम्मद कैफ निवासी फ्रेन्ड्स कालोनी मोहल्ला बदरका तथा अमन निवासी मोहल्ला कुंदीगढ़ थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस लाइन में जानकारी देते हुए एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि ये सभी अली अंसारी उर्फ छोटे सरकार पुत्र फारूक अंसारी निवासी मोहल्ला कुंदीगढ़ थाना कोतवाली का अपहरण करने वाले थे। पूछताछ में बदमाशों ने बताया है कि यह व्यक्ति काफी पैसे वाला है, जो शेयर मार्केट से बहुत पैसा कमाया है और हाल ही में महिंद्रा थार गाड़ी खरीदा है। उसका अपहरण कर सात-आठ लाख रुपये की डिमांड करते, पैसा नहीं मिलता तो हत्या कर देते। एसपी सिटी ने बताया कि इन बदमाशों के पास से तीन तमंचा, छह कारतूस, चार फोटो व दो मोबाइल बरामद हुआ।
Blogger Comment
Facebook Comment