.

.

.

.
.

आजमगढ़: अब प्रतिदिन 30 बकाएदारों का कनेक्शन काटेंगे लाइमैन


जिले में 10 हजार से 10 लाख रुपये तक के 2,68,147 उपभोक्ता बकाएदार हैं

आजमगढ़: चोरी से बिजली का उपभोग करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई और बकाया बिल वसूली के लिए विभाग का अभियान तेज हो गया है। जिले में 10 हजार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक के 2,68,147 उपभोक्ता बकाएदार हैं, जिसमें शहरी क्षेत्र के 13,667 बकाएदार उपभोक्ता शामिल हैं। इनसे वसूली की जिम्मेदारी लाइमैनों को सौंपी गई है। प्रतिदिन 30 बकाएदारों से वसूली कर रिपोर्ट अपने संबंधित अधिकारी को देंगे। जमा न करने पर संबंधित उपभोक्ताओं का कनेक्शन विच्छेदित करने का निर्देश जारी किया गया है।
एसडीओ टाउन, विद्युत वितरण खंड प्रथम बीरेंद्र सिंह ने बताया कि विद्युत विभाग के अभियान के बाद भी बकाया राजस्व वसूली का लक्ष्य को पूरा नहीं कर पा रहा है, जिससे बकाएदारों की संख्या बढ़ती जा रह है। अब फील्ड में रहने वाले लाइनमैनों को अवर अभियंता के नेतृत्व में वसूली की जिम्मेदारी दी गई है। वसूली व कनेक्शन विच्छेदन के प्रतिदिन की कार्रवाई की मानीटरिग विभागीय उच्चाधिकारी कर रहे हैं। चोरी से बिजली का उपभोग करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई और बकाया राजस्व वसूली के लिए अभियान चल रहा है। चोरी से बिजली का उपभोग करते पाए जाने पर विभागीय थाने में एफआआर भी दर्ज कराया जा रहा है। अधिक से अधिक राजस्व वसूली के लिए लाइनमैनों को जिम्मेदारी दी गई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment