.

.

.

.
.

आजमगढ़: पुलिस लाइन की बाउंड्री के पास से हटाया गया अतिक्रमण,मचा हड़कंप


पुलिस ने लाउडस्पीकर से दी चेतावनी, हटा लें सामान नहीं तो जप्त कर मुकदमा होगा

आजमगढ़: शहर की सड़कों की फुटपाथ पर पटरी दुकानदारों के साथ ही वाहनों के कब्जे के चलते पैदल चलने वाले राहगीरों का आना-जाना दुभर हो जाता है। जाम के चलते जहां हादसे की संभावना बनी रहती है वहीं कभी कभार विवाद की भी स्थिति हो जाती है। इसको लेकर कई बार तमाम सवाल खड़े हो चुके हैं। सड़क सुरक्षा/ यातायात सप्ताह के दौरान चलाये जा रहे अभियान में सड़कों पर चलने वाले लोगों को तथा वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है। अब फुटपाथ खाली कराने को लेकर भी पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में सोमवार को दिन में पुलिस लाइन के आसपास तमाम गुमटी लगा, पटरी पर दुकान सजा कर बैठे लोगों को शहर कोतवाली पुलिस ने लाउडस्पीकर से हिदायत देते हुए फरमान सुनाया कि शहर कोतवाली के आसपास के तमाम दुकानें सड़कों पर फुटपाथ पर लगाए हैं वे उसे जल्द से जल्द हटा लें, अन्यथा की स्थिति में पटरी और फुटपाथों पर लगी दुकानों के सामानों को जप्त कर लिया जायेगा। साथ ही मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। पुलिस की चेतावनी के बाद पटरी दुकानदारों में हड़कंप मच गया। लोग अपने अपने दुकानों को उठाकर ले जाने की जुगत में लगे हुए थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment