.

.

.

.
.

आजमगढ़: नगर में होगी अपनी दुकान, बिना ब्याज 78 हजार ऋण, 10 हजार अनुदान


अनुसूचित जाति के बीपीएल श्रेणी के लिए योजना, ऐसे करें आवेदन

आजमगढ़ : अनुसूचित जाति के बीपीएल श्रेणी के परिवारों के लिए नगरीय क्षेत्र दुकान निर्माण योजना संजीवनी साबित होगी। ऐसे परिवार के पास यदि व्यवसायिक स्थल पर भूमि उपलब्ध है, तो उन्हें स्वयं के दुकान निर्माण के लिए दो किस्तों में 78 हजार रुपये सरकार देगी। यह धनराशि लाभार्थी के खाते में सीधे भेजी जाएगी। सरकार 10 हजार रुपये अनुदान देगी, साथ ही 68 हजार रुपये बिना ब्याज का ऋण होता है, जिसे 120 समान मासिक किस्तों में जमा करनी होगी। योजनाओं के लाभ के लिए 10 मई तक आवेदन कर सकते हैं।जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास)विनोद कुमार सिंह ने बताया कि योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के पात्र अनुसूचित जाति के व्यक्ति अपने विकास खंड में वीडीओ, एडीओ समाज कल्याण या बीडीओ और नगरीय क्षेत्र के पात्र व्यक्ति जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास)/जिला प्रबंधक उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेट कार्यालय राहुल नगर मड़या में किसी कार्यालय स्टाफ से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मोबाइल नंबर 9450256614, 6307237951 व 8543836062 पर संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment