.

.

.

.
.

आज़मगढ़: शराब ठेकों पर धमकी पुलिस,17 लोगों पर केस


शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान

आजमगढ़ : जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सोमवार की रात पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान शराब की दुकानों की भी चेकिंग की गई और शराब पीकर उत्पात मचाने वालों पर कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर सभी थानों की पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग की। शराब की दुकानों को चेक करते हुए आसपास बैठकर शराब पीने वालों को सबक सिखाया गया। 694 व्यक्तियों को चेक किया गया, जिसमें 516 व्यक्ति शराब के ठेकों के आस-थे। इसमें 17 व्यक्तियों को शांति भंग के आरोप में धारा 151 सीआरपीसी व 234 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 34 पुलिस एक्ट की कार्रवाई हुई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियान निरंतर चलता रहेगा। देर रात बिना काम के घूमने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment