.

.

.

.
.

आज़मगढ़: माहुल जहरीली शराब कांड के 12 आरोपितों पर लगा गैंगस्टर एक्ट


गैंग लीडर अभियुक्त रंगेश यादव सहित 12 पर हुई कार्यवाही,अब जब्त होगी अवैध कमाई से अर्जित सम्पत्तियां

आजमगढ़: जिला प्रशासन ने 21 फरवरी को अहिरौला थाना क्षेत्र के माहुल में जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। जिला प्रशासन ने मामले में शामिल 12 अभियुक्तों पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। इस मामले में 22 फरवरी को अहिरौला थाने में धारा 272 /273/302/34 भादवि व 60(ए) आबकारी अधिनियम बनाम मुख्य आरोपी रंगेश यादव आदि सात नामजद पंजीकृत किया गया जिसमें विवेचना के दौरान आठ अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया। जिला प्रशासन ने इस घटना के बाद कार्रवाई करते हुए 10 शराब की दुकानों को भी निलंबित कर दिया था। जिले के एसपी अनुराग आर्य का कहना है कि गैंग पंजीकरण कराने के साथ 14 A के तहत जो प्रापर्टी अवैध शराब से अर्जित की उसे जब्त किया जाएगा। उन्होंने गैंगस्टर की कार्यवाही की पुष्टि करते हुए बताया कि जहरीली शराब की घटना के मुख्य आरोपित रंगेश यादव पुत्र बजरंगी निवासी परतहिया थाना-खुटहन, जौनपुर, सूर्यभान पुत्र रामफेर निवासी बुवाई थाना दीदारगंज, पुनीत कुमार यादव पुत्र दयाराम यादव चकगंजली थाना दीदारगंज, राम भोज पुत्र सुग्रीव निवासी समसल्लीपुर थाना अहरौला, अशोक यादव पुत्र रामबाबू निवासी उतपुर थाना फूलपुर, पंकज यादव पुत्र दयाराम निवासी चकगंजलीशाह (सरांवा) थाना दीदारगंज, मो. फहीम पुत्र मु. सईद निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला, मो. नदीम पुत्र सईद निवासी रूपाईपुर थाना अहिरौला,सहबाज पुत्र मो. रियाज साकिन माहुल थाना अहरौला, मो. कलीम पुत्र मु. सईद निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला मो. नईम पुत्र मु. सईद निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला व मो. सलीम पुत्र मु. सईद निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़, को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
जिला प्रशासन ने माना है कि यह एक संगठित गिराह है। जिसका गैंग लीडर अभियुक्त रंगेश यादव है। यह गिरोह अपराधिक कृत्य आर्थिक, भौतिक, दुनियावी लाभ पाने के लिए किया गया तथा उक्त अपराध करके लोक व्यवस्था छिन्न-भिन्न, सामान्य जन जीवन अस्त-व्यस्त किया गया। इस गिरोह की सक्रियता जनपदीय है, उक्त गिरोह द्वारा अपराधिक कृत्य यूपी गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनयम- 1986 की धारा 2 की खण्ड (ख) के उपखण्ड (ii) से आच्छादित है। जिले के एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर 12 अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है। बहुत ही जल्द उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध 14(1) गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की जायेगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment