.

.

.

.
.

आजमगढ़: गोवंश का वध करते समय दो गिरफ्तार,11 फरार हुए


देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बैरीडीह गांव के बगीचे में कर रहे थे गोकशी

आजमगढ़ : देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बैरीडीह गांव के बगीचे में गोकशी करते समय दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि 11 आरोपित पुलिस की घेराबंदी तोड़ फरार हो गए। पुलिस ने मौके से सवा सात क्विटल गोवंश मांस, चापड़, चाकू, ठीहा, पगहा (रस्सी) बरामद किया है। लालगंज-लहुवां मार्ग पर बैरीडीह तिराहे के समीप मंगलवार की सुबह कोतवाल देवगांव फोर्स के साथ वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। उसी समय मुखबिर से सूचना मिली कि बैरीडीह गांव के आम के बाग में कुछ लोग गोवंश का वध कर रहे हैं। पुलिस पहुंची तो देखा कि 13 व्यक्ति मिलकर चापड़ से गोवंश का वध करने के बाद छोटा-छोटा काटकर प्लास्टिक की बोरी में भर रहे हैं। पुलिस ने दबिश देकर पकड़ना चाहा तो आरोपितों ने पुलिस पर प्रहार कर भागने की कोशिश की, लेकिन दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए कामरान व इश्तियाक निवासी बैरीडीह को बगीचे में ले गई। वहां गोवंश के कटे अंग, तीन चापड़, तीन चाकू, तीन लकड़ी का ठीहा, सात रस्सी (पगहा), एक इलेक्ट्रानिक तराजू आदि बरामद किया।गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल शशिमौलि पांडेय, उपनिरीक्षक अनुपम जायसवाल, उपनिरीक्षक रामाश्रय उपाध्याय, कांस्टेबल सुरेश राजभर, भानु यादव, दिनेश सोनकर, संदीप सोनकर, अरुण सरोज, शिवम तिवारी, वेदप्रकाश राय, अक्षय कुमार, अर्जुन कुशवाहा, कमलेश सरोज, नंदलाल, मेराज अली आदि शामिल रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment