.

.

.

.
.

आजमगढ: मतगणना केंद्र पर अभद्रता करने में तीन गिरफ्तार


बीएसएनएल कंट्रैक्टर संग अभद्रता करने में 15 अज्ञात पर है मुकदमा

पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान कर रही है

आजमगढ: जिले में मतगणना के दिन सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि मतगणना के एक दिन पहले नौ मार्च को चकवल मतगणना के बाहर बीएसएनएल के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर कार्य करने वाले पीयूष यादव नाम के व्यक्ति के साथ अभद्रता की घटना के सम्बंध में थाना जहानागंज में धारा 34,323,504,506,427,392 IPC व 7 CL Act के अंतर्गत 10-15 अज्ञात कार्यकर्ताओं के विरुद्ध पंजीकृत किया था। इस मामले की शिकायत पीयूष यादव ने थाने में की थी।
जिले की पुलिस ने इस मामले में आज तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में अभीजीत यादव पुत्र जय प्रकाश यादव, राजेन्द्र यादव पुत्र रामनगीना यादव, शशिकांत यादव उर्फ बृजेश यादव पुत्र श्रीनाथ यादव को जहानागंज थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 10 मार्च शुरू होने से पहले ही सपा के समर्थकों ने EVM में धांधली करने का आरोप लगाते हुए मतगणना केन्द्रों में आने-जाने वाली सरकारी गाड़ियों की चेंकिग की थी। चुनावी नतीजों से पहले बेलइसा स्थित मतगणना स्थल से चंद दूरी पर पोस्टल बैलट पेपर बरामद हुए थे। यह बैलेट पेपर एक सरकारी स्कॉर्पियो (यूपी 65 DJ 4142) में रखे हुए थे। हालांकि गाड़ी से मिले पोस्टल बैलेट पेपर एक अनयूज्ड हैं। इसे पोल के बाद स्ट्रांग रूम में जमा करना होता है। लेकिन बीडीओ ने तय समय पर जमा नहीं कराया। यह उसकी प्रक्रियात्मक गलती थी। इसके बाद सपा और अन्य दलों के नेताओं में हंगामा शुरू कर दिया था। गाड़ी में जमकर तोड़-फोड़ भी की गई। इस मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए 3 नामजद और 100 पर मुकदमा कर लिया है। इन आरोपियों में चंद्रशेखर यादव उर्फ गुल्लू, पप्पू यादव प्रधान हेंगापुर, सगड़ी के पूर्व सैनिक सपा नेता के नाम शामिल हैं। पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment