.

.

.

.
.

आज़मगढ़: चीनी मिल के उपप्रबंधक की हार्टअटैक से मौत,शोक व्याप्त


चीनी मिल परिवार सहित किसानों ने 02 मिनट का मौन धारण कर दी श्रद्धांजलि

आजमगढ़: चीनी मिल सठियांव के उप प्रबंधक नरेन्द्र कुमार का गुरुवार को प्रात: लगभग 9 बजे हृदय गति रुकने के कारण अचानक मौत होने से चीनी मिल परिवार सहित किसानों में शोक व्याप्त है। शोक सभा आयोजन कर मृतक की आत्मा के शान्ति के लिए ईश्वर कमाना की गई और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना तथा सहन शक्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। चीनी मिल सठियांव उप प्रबंधक नरेन्द्र कुमार लम्बे समय से चीनी मिल में सेवारत थे। वह छुट्टी लेकर अपने घर वाराणसी गए हुए थे। वहां से बस से लौट रहे थे कि सठियांव चौराहे पर बस से उतरे और तबीयत अचानक बिगड़ गई। आनन फनन में उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन कोई सुधार न होने पर जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उनके निधन की सूचना मिलने पर चीनी मिल परिवार व किसानों में शोक की लहर दौड़ गई। चीनी मिल प्रशासनिक कार्यालय के सामने एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मृत आत्मा की शान्ति के लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी खड़े होकर दो मिनट का मौन धारण किया। मुख्य लेखाकार वैष्णव तिवारी ने कहा कि हमारे बीच उप प्रबंधक अब नहीं है। लेकिन उनका सरल स्वभाव की छाप हमें याद आ रही है। उनकी कमी पूरी नहीं की जा सकती है। सभी लोग उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर ईश्वर उनकी शान्ति के लिए कामना की। वह अपने पिछे पत्नी व दो पुत्रियां छोड़ गए। शोक सांत्वना देने वालों में जीएम लालता प्रसाद सोनकर, उप सभापति पराग यादव, पूर्व उपसभापति आनन्द उपाध्याय, कौशल कुमार सिंह उर्फ मुन्ना राय, रामदरश यादव, राम अवध यादव, वैष्णव तिवारी, बीपी सिंह, बीके मिश्रा, रविन्द्र सिंह, मायाराम यादव, स्वपनिल, सौरभ, बिन्दू पटेल, विनोद यादव आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment