.

.

.

.
.

आज़मगढ़: सर्वोदय कालेज में जनपदीय रोवर्स रेन्जर्स समागम का हुआ शुभारम्भ




महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया उद्घाटन

आज़मगढ़: शनिवार को दो दिवसीय 30वाँ जनपदीय रोवर्स रेंजर्स समागम सर्वोदय महिला डिग्री कालेज हरबंशपुर, आज़मगढ़ के प्रांगण में सुबह 11 बजे मुख्य अतिथि प्रो0 प्रदीप कुमार शर्मा कुलपति , महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय , आजमगढ़ के द्वारा उद्घाटन की विधिवत घोषणा के साथ हुआ। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउट विपरीत परिस्थियों में जीवन जीने की कला है और ये बात इस समागम में छात्रों ने अपने अनुशासन के माध्यम से साबित भी कर दिया और साथ ही साथ कार्यक्रम संयोजक व अयोजन सचिव व महाविद्यालय के प्रति अपना आभार व्यक्त किया । इस समागम में शामिल होने का आजमगढ़ विश्वविद्यालय का पहला कुलपति होने के नाते औपचारिक रूप से छात्रों के बीच यह मेरा पहला कार्यक्रम है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ0 जगदेव , संयोजक रोवर्स/रेन्जर्स, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने की। कार्यक्रम का प्रारम्भ एवं अतिथियों का स्वागत हर्षनाद से कलर पार्टी द्वारा किया गया। तत्पश्चात सर्वोदय महिला डिग्री कालेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एंव स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। उसके बाद स्कउटिंग की परम्परा के अनुसार अतिथियों का स्वागत स्कार्फ , व वागेल , बैज अलंकरण , कैप अलंकरण द्वारा किया गया। स्वागत परिचय रोवर्स / रेंजर्स संयोजक , आजमगढ़ , डॉ0 शफीउज़्जमाँ ने प्रस्तुत किया उसके बाद गुब्बारा उड्डयन , कपोत उड्डयन , मार्च पास्ट द्वारा सलामी , अतिथियों के सम्मान में प्रस्तुत की गई। उसके बाद अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम द्वारा किया गया ।
जनपदीय समागम में कुल 20 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें 12 रेंजर्स , 08 रोवर्स ने प्रतिभाग किया । प्रतिभाग करने वाली टीमों में प्रमुख रूप से शिब्ली , डी0 ए0 वी0 , चण्डेश्वर , अतरौलिया , अहरौला , कोलघाट , रामदेव , मालटारी , चगंईपुर , मेजबान सर्वोदय महिला डिग्री कालेज महाविद्यालयों ने प्रतिभाग किया ।
आज की मुख्य प्रतियोगिताएँ पोस्टर , निबन्ध , क्विज , इकोरेस्टोरेशन , यूथफोरम , सैंड सटोरी , रोल प्ले , कैंप फायर प्रतियोगिताएँ आयोजित हुई । आये हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापन कायक्रम के आयोजन सचिव राजेन्द्र प्रसाद यादव ने किया । कार्यक्रम में सम्मानित प्रबंधक/प्राचार्य , डॉ0 कृष्णा सिंह , डॉ0 मीता सरल , कंचन यादव , डॉ0 अमरजीत , मो0 असमर ज़फर , प्रदीप राय , मो0 सादिक , डॉ0 पंकज सिंह, डॉ0 सुजीत कुमार श्रीवास्तव , गुफरान अहमद, इमरान अहमद , मो0 अशरफ, अब्दुल्ला, सुभाहन अहमद , डॉ0 मो0 आरिफ , संतोष यादव, पीयूष कुमार श्रीवास्तव, अमरजीत तिवारी, डॉ0 नन्दनी शुक्ला, गोरखनाथ यादव ,सुनीता सिंह, सुनीता कुमारी आदि उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्र संयोजक डॉ0 शफीउज़्ज़्माँ एवं तकनीकि संचालन जिला संगठन कमिश्नर अवधेश यादव ने संयुक्त रूप से किया ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment