.

.

.

.
.

आज़मगढ़: अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प व दीप अर्पित कर दी श्रद्धांजलि



पुलिस विभाग की बैण्ड टीम द्वारा राष्ट्रधुन का वादन किया गया

अमृत महोत्सव अंतर्गत रंग दे बसंती कार्यक्रम में शहीद दिवस का हुआ आयोजन

आजमगढ़ 23 मार्च-- आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत दो दिवसीय रंग दे बसंती कार्यक्रम (22 मार्च एवं 23 मार्च 2022) के अंतर्गत में आज अंतिम दिन शहीद कुंवर सिंह स्मारक उद्यान सिविल लाइन आजमगढ़ में शहीदी दिवस-स्वतंत्रता संग्राम के अमर नायकों भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव की शहादत दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक स्थल पर जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, डीडीओ रवि शंकर राय सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के अमर नायकों को दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित करते हुए उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी गयी।
जिलाधिकारी ने बताया कि आज ही के दिन 23 मार्च 1931 को स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूत भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव को एक साथ फांसी दी गयी थी। उन्ही की याद में आज शहीदी दिवस का आयोजन किया गया। उन्होने बताया कि भगत सिंह ने दिल्ली की सेन्ट्रल असेम्बली में बम विस्फोट करके ब्रिटिश साम्राज्य के विरूद्ध खुले विद्रोह को बुलन्दी प्रदान किया। इसी के साथ राजगुरू ने साण्डर्स का वध करने में भगत सिंह व सुखदेव का पूरा साथ दिया।
इसी के साथ ही पुलिस विभाग की बैण्ड टीम द्वारा राष्ट्रधुन का वादन किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 विरेन्द्र सिंह, डीईएसटीओ आरडी राम, पीओ डूडा अरविन्द कुमार पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) विनोद सिंह, जिला सूचना अधिकारी अशोक कुमार, पुलिस विभाग के अधिकारी सहित विकास भवन एवं कलेक्ट्रेट परिवार के अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ ही अधिक संख्या में आम जनमानस उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment