.

.

.

.
.

आज़मगढ़: सपा प्रत्याशियों ने डीएम को निष्पक्ष मतगणना की मांग का सौंपा ज्ञापन


डीएम ने दिया आश्वासन, आयोग के मानकों का पालन कर के ही होगी काउंटिंग

आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी ने 10 मार्च को होने वाली मतगणना में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा है। आज आजमगढ़ जिले के समाजवादी पार्टी के सभी 10 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी जिला अध्यक्ष हवलदार यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिले और उनसे निष्पक्ष मतगणना कराए जाने की मांग की। समाजवादी पार्टी ने वाराणसी सहित प्रदेश के कई जनपदों में ईवीएम ले जाते समय चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पालन नहीं किए जाने के कारण मतगणना में धांधली की संभावना जताई है। कल सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता करके समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मतगणना स्थल पर ईवीएम की निगरानी के निर्देश दिए थे इसके बाद से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एक्टिव हो गए और आजमगढ़ में भी मतगणना स्थल एफसीआई बेलाइसा और चकवल में मंगलवार शाम से ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता डेरा डाले हुए हैं। इधर सपा के प्रतिनिधि मंडल ने डीएम से मिलकर निष्पक्ष मतगणना की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से आयोग को कुछ सुझाव भी दिया। वहीं जिलाधिकारी ने समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया की मतगणना चुनाव आयोग के दिए गए निर्देश के अनुसार ही कराई जाएगी। मतगणना पूरी तरह से मानकों का पालन किया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment