.

.

.

.
.

आज़मगढ़: बाडी बिल्डिग चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने बिखेरा जलवा



मो. नाजिम मसल मैन आफ यूपी व माही यादव ने मिस यूपी  खिताब जीता

राहुल सेठ मिस्टर आजमगढ़ और सलमान मसल मैन आफ आजमगढ़ चुने गए

आजमगढ़ : बाडी बिल्डिग चैंपियनशिप में खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से निर्णायक टीम पशोपेश में डाले रहे। रविवार आधी रात बाद निर्णय आने शुरू हुए तो मसल मैन आफ यूपी मो. नाजिम तो माही यादव ने मिस यूपी का खिताब जीता, जबकि राहुल सेठ मिस्टर आजमगढ़ और मसल मैन आफ आ।जमगढ़ सलमान चुने गए। प्रतियोगिता में कशमकश होने के कारण दर्शक भी निष्कर्ष जानने को दीर्घा में निर्णय आने तक डटे रहे। मुख्य अतिथि रहे कमिश्नर विजय विश्वास पंत प्रतिभागियों का न सिर्फ उत्साहवर्धन किया, बल्कि अपने संबोधन में खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य की कामना की।
शहर से सटे लछिरामपुर में स्थित राहुल सांकृत्यान जन इंटर कालेज के प्रांगण रविवार को देर शाम उत्तर प्रदेश बाडी बिल्डिग एंड फिटनेस एसोसिएशन एवं आजमगढ़ बाडी बिल्डिग एंड फिटनेस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में दो तरह के चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। पहला मिस्टर आजमगढ़ चैंपियनशिप और दूसरा राज्य स्तरीय मिस्टर एवं मिस चुने जाने का था। मिस्टर आजमगढ़ चैंपियनशिप में जनपद से 132 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जबकि राज्य स्तरीय मिस्टर एवं मिस चैंपियनशिप में 127 खिलाड़ी यूपी के कई जिलों से प्रतिभाग करने पहुंचे थे। मुख्य अतिथि डा. आरबी त्रिपाठी ने खिलाड़ियों को विभिन्न भार वर्गों में प्रतियोगिता जीतने के लिए कुल 1.75 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया। वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डा. मनीष त्रिपाठी एवं परमवीर यादव ने ट्राफी सौंपकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया। डा. मनीष ने कहा कि आजमगढ़ में ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से खिलाड़ियों का मनोबल ऊपर उठता है। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में महफूज आलम, राजेश गुप्ता, त्रिलोकी मोदनवाल, राजेश यादव, मो. सगीर, शिखर एवं जीत रहे। जावेद अहमद, चंद्र प्रकाश एवं महेंद्र यादव ने मंच का संचालन करते चैंपियनशिप में चार चांद लगाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। बेहतर प्रदर्शन कर रितिक सेठ ने बेस्ट पोजर का खिताब जीतकर दर्शकों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में 40 से 80 किलो ग्राम तक के खिलाड़ी प्रतिभाग करने पहुंचे थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment