.

.

.

.
.

आजमगढ़: शादी का झांसा देकर नकदी व जेवर समेट भागने वाले 06 गिरफ्तार


शादी के इच्छुक लोगों को अपने जाल में फंसा लूट लेता था गिरोह

फूलपुर कोतवाली पुलिस ने ठगे गए जेवर भी बरामद कर लिया

आजमगढ़: शादी का झांसा देकर हरियाणा प्रांत से बुलाए गए युवक का 60 हजार रुपए व जेवर समेट कर फरार हुए आधा दर्जन आरोपी सोमवार को फूलपुर कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने उनके कब्जे से जेवर नकदी व कई मोबाइल फोन बरामद किया है। हरियाणा प्रांत के हिसार जनपद अंतर्गत नारनौद थाना क्षेत्र के गुराना निवासी सतबीर प्रजापति पुत्र पाले राम ने रविवार को फूलपुर कोतवाली ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि शादी कराने के नाम पर कुछ लोगों के बुलाने से वह और उसका भाई दोनों जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में आए थे। वधू पक्ष के लोगों ने धोखे से हम दोनों भाइयों के पास मौजूद 60 हजार रुपए व जेवर ले लिया और चकमा देकर फरार हो गए। मामले की छानबीन में जुटी पुलिस को पीड़ित पक्ष की बातों में सत्यता नजर आई। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस को सोमवार की दोपहर इस मामले में सफलता मिल गई। पुलिस ने अंबारी चौराहे पर मौजूद तीन महिलाओं समेत आधा दर्जन लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पकड़े गए लोगों के कब्जे से पुलिस ने पीड़ित भाईयों से ठगे गए जेवर आदि बरामद कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली कि यह गिरोह शादी के इच्छुक लोगों को अपने जाल में फंसाकर लूटने का अपराध करता है। गिरफ्तार लोगों में अशोक कुमार पुत्र राममिलन निवासी रानीपुर ,शंकर पुत्र हरगुन निवासी उबारपुर गम्भीरपुर , गूलन भारती उर्फ गुंजन पुत्र अखिलेश निवासी रानीपुर, अराधना पत्नी भैरवनाथ निवासी मड़ियाहूँ थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर हाल पता-  खालिसपुर खुर्द (पराऊगंज ) थाना जलालपुर जनपद आम्बेडकरनगर, रीना यादव पुत्री रघुनाथ निवासी मड़ियाहूँ थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर वास्तविक नाम पता-जीनत पुत्री इम्तियाज साकिन दौना थाना देवगांवआजमगढ , पूजा कुमारी पुत्री रघुनाथ निवासी मड़ियाहूँ थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर  हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment