.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मुलायम सिंह यादव ने बंद की थी पुरानी पेंशन- अतुल कुमार अंजान


आज अखिलेश पेंशन बहाल करने का शिगूफा छोड़ रहे हैं- राष्ट्रीय सचिव,भाकपा

योजनाओं का झूठा ढिंढोरा पिटती है भाजपा - अतुल कुमार अंजान

आजमगढ़: जिले में पहुंचे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। नगर के सिविल लाइन स्थित एक सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल है। केवल अपनी योजनाओं का झूठा ढिंढोरा पिटती है। जितना फ्री राशन और किसान को सम्मान निधि देने की बात करती है उससे ज्यादा वह तमाम जरूरी सामानों के दाम में बढ़ोतरी कर वसूल लेती है। गरीबों पिछड़ों दलितों की बात करती है लेकिन नौकरी कहां मिलेगी, जब सभी सरकारी उपक्रम को निजी हाथों में बेच दिया जाएगा। हवाई अड्डे बंदरगाह बेच दिए गए। रेल को बेचने की तैयारी है, भेल बेच रहे हैं। जब सब कुछ निजी हाथों चल जाएगा तो निजी कंपनियां आरक्षण नहीं देंगी। उन्होंने कहा कि आज यूपी में चुनाव हो रहे हैं तो सभी लोग जाति धर्म की बुनियाद पर लड़ रहे हैं। यहां भारत- पाकिस्तान,हिंदू- मुसलमान इसका प्रचार हो रहा है और सबसे दुख की बात है कि इसमें सबसे आगे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री हैं। यह लोग अपनी जाति बताते घूम रहे हैं। वहीं उन्होंने जनप्रतिनिधियों के वेतन और भत्ते पर भी सवाल खड़े किए। कहा यह सब जनता की गाढ़ी कमाई के हैं, इस को बंद कर देना चाहिए। अतुल कुमार अन्जान ने कहा कि पूरे यूपी में उनकी पार्टी के 55 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। पिछले 5 साल से लगातार सड़क पर संघर्ष कर रहे हैं और पार्टी के लोग जो विपक्ष में है वह सड़क पर उतरने का काम नहीं किए। चाहे बसपा हो या सपा। कहा कि जनता पूरी तरीके से त्रस्त हो चुकी है और सरकार चुनाव आने पर उन को गुमराह करने का काम कर रही है। कर्मचारियों के पुरानी पेंशन की बहाली के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए अतुल कुमार अंजान ने कहा कि मुलायम सिंह यादव की सरकार ने पुरानी पेंशन बंद की थी और आज उन्ही के पुत्र अखिलेश यादव पुरानी पेंशन लागू करने का शिगूफा छोड़ रहे हैं इसके लिए बजट कहां से लाएंगे यह नहीं बता रहे हैं। कहा कि मुलायम सिंह यादव ने पुरानी पेंशन बंद की थी और इसके बाद 2012 से 2017 तक अखिलेश यादव की सरकार थी तब उन्होंने पुरानी पेंशन क्यों नहीं बहाल की ?

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment