.

.

.

.
.

आज़मगढ़: शाह आलम गुड्डू जमाली को तीसरी बार विधायक बनाइये- असदुद्दीन ओवैसी


फर्क है, पिछली दो बार वो एक पार्टी के विधायक थे इस बार आपको उन्हें अपना नेता चुनना है

मुबारकपुर के बुनकर बहुत मेहनती हैं, मैं उन्हें सलाम करता हूं- एआईएमआईएम प्रमुख

आज़मगढ़: आल इण्डिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन के तत्वावधान में एक चुनावी जन सभा का आयोजन मुबारकपुर नगर के मोहल्ला पुरा दुल्हन स्थित मदरसा बाबुल इल्म के परिसर में गुरुवार की शाम को किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सम्बोधित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारत संविधान मजबूत करने की लड़ाई है। मजलूमों को इंसाफ कमजोरो को ताकत पहुंचाने के लिए शाह आलम गुड्डू जमाली को तीसरी बार विधायक बनाएं, पिछले दो बार विधायक बने और अब विधायक बनेंगे पिछले बार के और अब के विधायक बनने में फर्क बताते हुए कहा कि अब आप को उन्हें अपना नेता चुनना है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी कभी बीजेपी को नहीं हरा पायेगी। आगे कहा कि बीजेपी वाले मुझे फिरका परस्त बताते हैं। जबकि मैं भाषण में संविधान के दायरे में रहकर भारत हर नागरिक के हक और अधिकार की बात करता हूं। आपने समाजवादी पार्टी को वोट देकर यहां से एक बार मुलायम सिंह यादव को सासंद बनाया उसके बाद अखिलेश यादव को सासंद बनाया। उन्होंने सासंद निधि से मुबारकपुर क्षेत्र के विकास के लिए कौन सा काम किया है। अब आप मजलिस उमीदवार को कामयाब करिए बुनकरों के लिए फ्री शिक्षा , स्वास्थ्य,बिजली दी जायेंगी। यहां बुनकर बहुत मेहनती हैं। साल के आठ महीने मंदी का सामना करते हैं और चार महीने के कमाई से अपना परिवार चलाते हैं। मैं उन्हें सलाम करता हूं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उनकी जबान हमेशा फिसल जाती। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाना साधते हुए कहा कि। यहां विकलांगों को एक हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जाती है और सांड को पालने के लिए 900रुपये महीना दिया जायेगा ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment